Rampur News : ज़िला अस्पताल में सीटी स्कैन घोटाला, सीनियर के कहने पर होता था काम, EMO ने पकड़ा

ज़िला अस्पताल में सीटी स्कैन घोटाला, सीनियर के कहने पर होता था काम, EMO ने पकड़ा
UPT | रामपुर जिला अस्पताल में पकड़ा गया सीटी स्कैन घोटाला।

Jun 21, 2024 14:44

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां ज़िला अस्पताल में सीटी स्कैन के नाम पर धांधली सामने आई है। ज़िला अस्पताल के डॉक्टर के रिकमेंड किए बिना ही धड़ल्ले से सीटी स्कैन हो रहे हैं। फिर रिकॉर्ड...

Jun 21, 2024 14:44

Rampur News : उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां ज़िला अस्पताल में सीटी स्कैन के नाम पर धांधली सामने आई है। ज़िला अस्पताल के डॉक्टर के रिकमेंड किए बिना ही धड़ल्ले से सीटी स्कैन हो रहे हैं। फिर रिकॉर्ड डिलीट कर दिया जाता है। मामला खुद ज़िला अस्पताल EMO ने रंगे हाथ पकड़ा है।

ये है पूरा मामला
रामपुर ज़िला अस्पताल में बिना डॉक्टर के लिखे सांठगांठ कर सीटी स्कैन कर दिए जा रहे हैं। फिर रिकॉर्ड डिलीट कर दिया जाता है। ऐसा ही मामला पकड़ में आया है। सीटी स्कैन टेक्नीशियन ने EMO के सामने सारा खेल कैमरे पर कुबूल भी कर लिया। 

सीनियर के कहने पर करता था सीटी स्कैन
टेक्नीशियन ने बताया कि बिना डॉक्टर के रिकमेंड किए ही उसने अपने सीनियर के कहने पर सीटी स्कैन किया और फ़िल्म भी बना दी। बाद में सीनियर से रिकॉर्ड डिलीट करने के बोला, लेकिन उसने रिकॉर्ड डिलीट नहीं किया और अब बात खुल गई।

Also Read

बिजनौर में खुलेगा विवेक विश्वविद्यालय, 71 महाविद्यालयों को राजकीय दर्जा

22 Nov 2024 08:10 PM

बिजनौर यूपी में एक और निजी यूनिवर्सिटी : बिजनौर में खुलेगा विवेक विश्वविद्यालय, 71 महाविद्यालयों को राजकीय दर्जा

बिजनौर में विवेक विश्वविद्यालय को संचालन का प्राधिकार पत्र प्रदान किया गया है। इससे अब प्रदेश में एक और निजी विश्वविद्यालय का संचालन शुरू होगा। यह फैसला प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में लिया गया... और पढ़ें