इंस्टाग्राम से शुरू हुई दोस्ती : फिर रामपुर कोर्ट में हुई शादी, अब घरेलू हिंसा का आरोप, पढ़ें प्रेम कहानी...

फिर रामपुर कोर्ट में हुई शादी, अब घरेलू हिंसा का आरोप, पढ़ें प्रेम कहानी...
UPT | युवती जिला अस्पताल में भर्ती।

Jan 18, 2025 00:28

गंज थाना क्षेत्र में उत्तराखंड की एक युवती ने अपने ससुराल वालों पर पति और खुद को मारने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में....

Jan 18, 2025 00:28

Rampur News : गंज थाना क्षेत्र में उत्तराखंड की एक युवती ने अपने ससुराल वालों पर पति और खुद को मारने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। हालांकि, अभी तक कोई तहरीर दर्ज नहीं की गई है। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। 

इंस्टाग्राम से दोस्ती, प्यार और शादी
आकाश, जो गंज के पुराना गंज क्षेत्र में रहता है, कुछ साल पहले इंस्टाग्राम के जरिए उत्तराखंड के काशीपुर की रहने वाली अंजलि से मिला। उनकी दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और दोनों ने छह महीने पहले कोर्ट मैरिज कर ली। हालांकि, आकाश के परिवार ने इस शादी को स्वीकार नहीं किया। 

ये भी पढ़ें : महाकुंभ से चर्चा में आए IITian Baba : अचनाक आश्रम से हो गए गायब, कहां गए? किसी को नहीं पता, साथी साधुओं ने बताई ये बात
 

घरेलू हिंसा का आरोप
अंजलि का आरोप है कि ससुराल वाले उनके साथ मारपीट करते थे। शुक्रवार सुबह उसके ससुरालियों ने उसके हाथ पर हमला किया, जिससे खून बहने लगा। वहीं, उसके पति आकाश को जबरन जहरीला पदार्थ पिलाया गया। शोर सुनकर मोहल्लेवासी जमा हो गए और पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। 

ये भी पढ़ें : मिल्कीपुर उपचुनाव : भाजपा-सपा के प्रत्याशी आमने-सामने, नामांकन के आखिरी दिन बागी नेता ने भी भरी ताल

पुलिस की जांच जारी
गंज इंस्पेक्टर पवन शर्मा ने बताया कि दंपती किराये के मकान में रह रहे थे और हाल ही में ससुराल आए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अभी तक कोई तहरीर दर्ज नहीं हुई है। 

एक महीने में तीन बार झगड़े की घटनाएं
पुलिस के अनुसार, पिछले एक महीने में तीन बार झगड़े की घटनाएं हुई हैं। हर बार पुलिस को बुलाकर समझौता किया गया। 12 और 15 जनवरी को भी झगड़े की घटनाएं हुई थीं। अंजलि ने अपनी सास-ससुर और अन्य चार लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है। 

Also Read