पूर्व सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा ने नीट प्रवेश परीक्षा को स्थगित होने पर दुःख और चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि परीक्षा रद्द होने से लाखों नौजवान...
NEET Exam : बोलीं जया प्रदा- परीक्षा को स्थगित करना लाखों छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़
Jun 23, 2024 23:25
Jun 23, 2024 23:25
नीट प्रवेश परीक्षा रदद होने से बहुत दुख
जया प्रदा ने कहा कि नीट प्रवेश परीक्षा रदद होने से मैं बहुत दुःखी हुं। मेरे पास शब्द नही है कि लाखों बच्चों के आंसुओं को मैं किस तरह पोछूं। जो लोग बच्चो के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं, ईश्वर भी उनको माफ नही करेगा। देश के लाखों लोग अपने बच्चो के लिए सपना देखते हैं और अपना सब कुछ दांव पर लगा कर बच्चो को पढ़ा कर जीवन में कामयाब करने का प्रयास करते हैं। बच्चे भी अपने परिवार का सपना पूरा करने के लिए दिन रात एक करके अपने अथक प्रयासों से परीक्षा की तैयारी करते हैं। जिससे वो परीक्षा में पास होकर अपने परिवार का सपना पूरा कर सके और परिवार को संभाल सके।
तुरंत कार्रवाई पर सरकार का किया आभार व्यक्त
जया प्रदा ने कहा है कि अभ्यर्थी अपना पैसा खर्च करके एक राज्य से दूसरे राज्यों में यात्रा कर परीक्षा देने जाते हैं। 10 घंटे बाद परीक्षा रद्द कर दी जाती है। यह कहां का इंसाफ है। यह छात्र-छात्राओं और डॉक्टरों और की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने से कम नहीं है। पूर्व सांसद जया प्रदा ने सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार ने मामले को गंभीरता को समझा और देश में परीक्षा प्रक्रिया में गड़बड़ियों को देखते हुए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) के महानिदेशक को उनके पद से हटा दिया है। शिक्षा मंत्रालय ने NEET (UG) परीक्षा 2024 में कथित अनियमितताओं का मामला जांच के लिए CBI को सौंप दी है। जिससे भविष्य में बच्चों के जीवन से खिलवाड़ न हो सके।
छात्र-छात्राओं से की अपील
जया प्रदा ने नीट प्रवेश परीक्षा के अभ्यर्थी व छात्र-छात्राओं से भी अपील करते हुए कहा कि वह हिम्मत और संयम रखें। अपनी शिक्षा के क्रम को निरंतर बनाएं रखें। ईश्वर भी उनकी लग्न और मेहनत को देखते हुए उनके सपनों को एक दिन साकार जरूर करेगा।
Also Read
23 Dec 2024 06:54 PM
जामा मस्जिद, नखासा तिराहा, और हिंदूपुरा खेड़ा में बवाल के आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हैं। अब तक 97 उपद्रवियों की पहचान हो चुकी है। 24 नवंबर को हुए इस बवाल में पांच लोगों की मौत और कई घायल हुए थे। जामा मस्जिद के नजदीक, नखासा तिराहा और हिंदूपुरा खेड़ा में उपद्रव कर... और पढ़ें