रामपुर में अमृत योजना के तहत रेलवे स्टेशन का सुंदरीकरण किया जाना है। पुल हाटने के लिए रेलवे ने गुरुवार यानी 16 मई को पौन सात घंटे का मेगा ब्लॉक लिया है। रेलवे के मुख्य टिकट निरीक्षक गोविंद सिंह ने बताया कि...
Rampur News : रेलवे स्टेशन का सुंदरीकरण, हटेगा पुराना पुल, कई ट्रेनों का रूट बदला, जानें शेड्यूल
May 16, 2024 12:10
May 16, 2024 12:10
इन ट्रेनों का बदला गया रूट
नई दिल्ली से काठगोदाम जाने वाली ट्रेन का रूट बदला गया है। जम्मूतवी से कोलकाता जाने वाली सियालदह एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस, गुवाहाटी जाने वाली एक्स्प्रेस 4 घंटे की देरी से चलेगी। काठगोदाम से दिल्ली जाने वाली संपर्क क्रांति और रामनगर पैसेंजर ट्रेन ढाई घंटे की देरी से चलेगी। नई दिल्ली-काठगोदाम शताब्दी का रूट बदला गया है। जबकि मुरादाबाद से लालकुंआ तक जाने वाली पैसेंजर ट्रेंन रद्द रहेगी।
स्टेशन का सुंदरीकरण
अमृत योजना के तहत रेलवे स्टेशन का सुंदरीकरण किया जा रहा है। स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज को पहले से अधिक सुविधाजनक बनाया जाएगा, ताकि रेलवे कॉलोनी में रहने वाले लोगों को आने-जाने में आसानी हो। ब्रिज के निर्माण में स्वचालित सीढ़ी और लिफ्ट लगाई जाएगी, जिससे लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। पुल का निर्माण स्टेशन के बाहर लगे एटीएम से रेलवे कॉलोनी तक बनाया जाएगा।
12 मीटर चौड़ा होगा पुल
नया पुल 12 मीटर चौड़ा होगा। इसको बनाने में 23.3 करोड़ रुपये की लागत आएगी। पुल का एक सिरा स्टेशन के बुकिंग ऑफिस और दूसरा सिरा रेलवे कॉलोनी की ओर होगा।
Also Read
13 Jan 2025 07:24 PM
अमरोहा में एक अजीब और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक प्रेम कहानी ने अमरोहा में सबको चौंका दिया। यहां एक विवाहिता अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई... और पढ़ें