Rampur News : बस्तर के महाराजा कमल चंद्र भंजदेव का नूर महल में स्वागत, छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष भी रहे

बस्तर के महाराजा कमल चंद्र भंजदेव का नूर महल में स्वागत, छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष भी रहे
UPT | बस्तर के महाराजा कमल चंद्र भंजदेव का नूर महल में स्वागत।

Jan 16, 2025 21:14

पूर्व मंत्री नवेद मियां ने कहा कि महाराजा के रामपुर आने पर उन्हें गर्व का अहसास हुआ है। रामपुर के अंतिम शासन नवाब रजा अली खां के देश की सभी रियासतों से बहुत अच्छे संबंध थे...

Jan 16, 2025 21:14

Rampur News : बस्तर के महाराजा कमल चंद्र भंजदेव ने कहा कि कहा कि रियासतों के वंशज आज भी एक सूत्र में बंधे हुए हैं। सभी राजघरानों की संस्कृति और परमपराएं समान हैं। यह रिश्ता अटूट है। उन्हें रामपुर आकर खुशी महसूस हुई है।



फूल मालाएं पहनाकर परंपरागत रूप से किया स्वागत
छत्तीसगढ़ की रिसायत बस्तर के महाराजा कमल चंद्र भंजदेव का बुधवार को नूर महल पहुंचने पर पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां, उनके बेटे नवाबजादा हैदर अली खां उर्फ हमजा मियां और इंटैक रुहेलखंड चैप्टर के सह संयोजक काशिफ खां ने फूल मालाएं पहनाकर परंपरागत रूप से स्वागत किया गया। नवेद मियां ने बताया कि बस्तर के 22वें राजा कमल चंद्र भंज देव भाजपा के नेता हैं। साथ ही प्रवीर सेना (सामाजिक संगठन) के संस्थापक व माँ दंतेश्वरी के प्रथम सेवक (माटी पुजारी) भी हैं। वे छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष रहे हैं। महाराजा कमल चंद्र भंजदेव ने कहा कि रामपुर की कला, संस्कृति और धरोहरें आज भी मिसाल हैं। इस रियासत की शान–ओ–शौकत की जितनी प्रशंसा की जाए कम है।  

ये भी पढ़ें : मिल्कीपुर उपचुनाव : भाजपा प्रत्याशी चन्द्रभानु ने 3 सेट में किया नामांकन, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी रहे मौजूद

ये लोग मौजूद रहे
पूर्व मंत्री नवेद मियां ने कहा कि महाराजा के रामपुर आने पर उन्हें गर्व का अहसास हुआ है। रामपुर के अंतिम शासन नवाब रजा अली खां के देश की सभी रियासतों से बहुत अच्छे संबंध थे और यही रिश्ता आज भी कायम है। इस मौके पर गुजरात के अर्जुन सिंह, राजस्थान के देवी सिंह, पुणे के योगेश कोंदरे और अमित भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ में सनातन का जादू : इंग्लैंड के जैकब बने जय किशन सरस्वती, छोड़ी नौकरी और अपनाया संन्यास
 

Also Read

कोर्ट का सजा बरकरार रखने का आदेश, अपील को किया खारिज

16 Jan 2025 09:27 PM

मुरादाबाद जेल में बंद आज़म खान को बड़ा झटका : कोर्ट का सजा बरकरार रखने का आदेश, अपील को किया खारिज

जेल में बंद आज़म खान को मुरादाबाद की एडीजे 5 एमपी/एमएलए कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। यहां की एडीजे 5 एमपी / एमएलए कोर्ट ने आज़म खान द्वारा की गई सजा के खिलाफ अपील को ख़ारिज कर दिया है। आजम खान फिलहाल जेल में बंद है और पढ़ें