जया प्रदा के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन से जुड़े दो मामले स्वार और शहजादनगर थाने में चुनाव प्रचार के दौरान दर्ज हुए थे। रामपुर कोर्ट ने उनके खिलाफ अब वारंट जारी कर दिया है।
जया प्रदा की बढ़ी मुश्किलें : वारंट के बाद लटकी गिरफ्तारी की तलवार, पुलिस दे रही दबिश
Feb 16, 2024 20:31
Feb 16, 2024 20:31
- जया प्रदा पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार
- रामपुर कोर्ट ने जारी किया वारंट
- तीन पुलिस टीमों का किया गया गठन
जानिए क्या है पूरा मामला
फिल्म अभिनेत्री एवं पूर्व सांसद जयाप्रदा वर्ष 2019 का लोकसभा चुनाव आजम खान के खिलाफ बीजेपी के टिकट पर लड़ी थीं। लेकिन यह चुनाव अभिनेत्री जयप्रदा के लिए बुरे सपने की तरह साबित हुआ। दरअसल उनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन से जुड़े दो मामले स्वार और शहजादनगर थाने में चुनाव प्रचार के दौरान दर्ज हुए थे। इसकी प्रक्रिया रामपुर की स्थानीय एमपी एमएलए कोर्ट में आज भी जारी है। जयाप्रदा कई बार से कोर्ट से गैर हाजिर चल रही है। कई बार मौका मिलने के बाद भी वह कोर्ट की शरण में नहीं पहुंचीं। इसके बाद अदालत में उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिए। अब तक एक के बाद एक लगभग सात वारंट जारी हो चुके हैं और उन्हें तत्काल गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश करने को कहा गया है। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के मुताबिक 'जयाप्रदा की एनबीडब्ल्यू वारंट के मद्देनजर तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया है। हर हाल में कानून का पालन कराया जाएगा।'
Also Read
23 Dec 2024 06:54 PM
जामा मस्जिद, नखासा तिराहा, और हिंदूपुरा खेड़ा में बवाल के आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हैं। अब तक 97 उपद्रवियों की पहचान हो चुकी है। 24 नवंबर को हुए इस बवाल में पांच लोगों की मौत और कई घायल हुए थे। जामा मस्जिद के नजदीक, नखासा तिराहा और हिंदूपुरा खेड़ा में उपद्रव कर... और पढ़ें