Rampur News : रामपुर डिपो से महाकुंभ में लगाई गईं 57 बसें, शहर विधायक ने दो बसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

रामपुर डिपो से महाकुंभ में लगाई गईं 57 बसें, शहर विधायक ने दो बसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
UPT | शहर विधायक ने दो बसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Jan 21, 2025 20:21

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम रामपुर डिपो की ओर से महाकुंभ के लिए विशेष बस सेवाओं का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर शहर विधायक आकाश सक्सेना...

Jan 21, 2025 20:21

Rampur News : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम रामपुर डिपो की ओर से महाकुंभ के लिए विशेष बस सेवाओं का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर शहर विधायक आकाश सक्सेना ने दो बसों को हरी झंडी दिखाकर महाकुंभ के लिए रवाना किया। उन्होंने कहा कि इन बसों का संचालन श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है, जिससे वे महाकुंभ के पवित्र स्थलों तक सुगमता से पहुंच सके।

ये भी पढ़ें : Mirzapur News : विंध्याचल-बिरोही के पास सीमांचल एक्सप्रेस के एसी कोच से निकला धुआं, यात्रियों में मचा हंगामा  

भीड़ प्रबंधन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी
प्रयागराज में पवित्र महाकुंभ चल रहा है। जहां प्रतिदिन देश-विदेश से करोड़ों श्रृद्धालु पहुंचे रहे हैं। ऐसे में श्रृद्धालुओं की सुविधा के मददेनजर परिवहन विभाग की ओर से रामपुर डिपो की बसें भी लगाईं गई हैं। मंगलवार को शहर विधायक आकाश सक्सेना ने हरी झंडी दिखाकर दो बसों का महाकुंभ के लिए शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने इन बसों में यात्रियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं का ध्यान रखा है। परिवहन निगम की यह पहल न केवल श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाएगी, बल्कि महाकुंभ के दौरान भीड़ प्रबंधन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। श्रद्धालुओं ने भी इस सुविधा के लिए खुशी व्यक्त की और सरकार के इस प्रयास की सराहना की। 

ये भी पढ़ें : शीतलहर को देखते हुए गोरखपुर में एक बार फिर स्कूल बंद : 23 जनवरी तक 8वीं तक स्कूलों की छुट्टी, डीएम ने जारी किए आदेश

24 जनवरी तक सेवा में लगाई जाएंगी शेष बसें
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक महेंद्र सिंह ने बताया कि महाकुंभ के लिए कुल 57 बसें निर्धारित की गई हैं, जिनमें से आज दो बसों ने अपनी सेवा शुरू कर दी है। शेष बसें 24 जनवरी तक सेवा में लगाई जाएंगी। जिनमें से पांच बसें बुधवार, दस बसें गुरूवार और 15 बसें शुक्रवार को भेजी जाएंगी। शेष 25 बसें 24 जनवरी को रवाना होंगी।

Also Read

पुलिस ने ऑपरेशन लंगड़ा के तहत दो बदमाशों को किया गिरफ्तार, अवैध तमंचे बरामद

21 Jan 2025 10:50 PM

मुरादाबाद Moradabad News : पुलिस ने ऑपरेशन लंगड़ा के तहत दो बदमाशों को किया गिरफ्तार, अवैध तमंचे बरामद

मुरादाबाद पुलिस ने मंगलवार को दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दरअसल पुलिस को डकैती की जानकारी मिली थी, जब पुलिस ने उन्हें घेरने की कोशिश की, तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। और पढ़ें