Rampur News : टांडा में अवैध पट्टों के मामले में कार्रवाई, लेखपाल निलंबित, एसडीएम के खिलाफ शासन को भेजी रिपोर्ट

टांडा में अवैध पट्टों के मामले में कार्रवाई, लेखपाल निलंबित, एसडीएम के खिलाफ शासन को भेजी रिपोर्ट
UPT | फाइल फोटो।

Jan 17, 2025 00:42

जनपद रामपुर के कोतवाली टांडा क्षेत्र में खनन के लिए नियमों को नजरअंदाज करते हुए दढ़ियाल नगर पंचायत क्षेत्र में अवैध तरीके से पट्टे दिए जाने का मामला...

Jan 17, 2025 00:42

Rampur News : जनपद रामपुर के कोतवाली टांडा क्षेत्र में खनन के लिए नियमों को नजरअंदाज करते हुए दढ़ियाल नगर पंचायत क्षेत्र में अवैध तरीके से पट्टे दिए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में तत्कालीन हल्का लेखपाल और एसडीएम की संदिग्ध भूमिका पाई गई है। 
 

फर्जी तरीके से जारी किए गए 19 पट्टे
तहसील टांडा की नगर पंचायत दढ़ियाल के गजट जारी होने के बाद, 3.535 हेक्टेयर सरकारी भूमि पर बैक डेट में 19 पट्टे फर्जी तरीके से जारी किए गए थे। ये पट्टे राजस्व अभिलेखों में दर्ज नहीं थे। जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह के निर्देश पर 12 जनवरी को राजस्व प्रशासन ने इन अवैध पट्टों पर कब्जा लिया और कब्जा मुक्त भूमि को नगर पंचायत की सुपुर्दगी में दे दिया। 

ये भी पढ़ें : महाकुंभ में सनातन का जादू : इंग्लैंड के जैकब बने जय किशन सरस्वती, छोड़ी नौकरी और अपनाया संन्यास

शासन को भेजी रिपोर्ट
डीएम जोगिंदर सिंह ने बताया कि पट्टे की पत्रावली पर सिर्फ तत्कालीन हल्का लेखपाल और एसडीएम के हस्ताक्षर पाए गए हैं। इसके बाद तत्कालीन हल्का लेखपाल नरेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया गया है। फिलहाल, विभागीय कार्रवाई की जा रही है, और तत्कालीन एसडीएम के खिलाफ रिपोर्ट शासन को भेजी जा रही है। 

ये भी पढ़ें : मिल्कीपुर उपचुनाव : भाजपा प्रत्याशी चन्द्रभानु ने 3 सेट में किया नामांकन, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी रहे मौजूद
 

Also Read

नवविवाहित जोडों के विधि-विधान से नहीं हुए फेरे, भूखे पेट ही वापस लौटे मेहमान

17 Jan 2025 05:52 PM

अमरोहा अमरोहा में सामूहिक विवाह में बड़ा घोटाला : नवविवाहित जोडों के विधि-विधान से नहीं हुए फेरे, भूखे पेट ही वापस लौटे मेहमान

अमरोहा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में बड़ा भ्रष्टाचार और अव्यवस्था देखने को मिली। गुरुवार को नगर पालिका क्षेत्र के मिनी स्टेडियम में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में नवविवाहित जोड़ों के साथ गंभीर लापरवाही की गई... और पढ़ें