यूपी के संभल जिले में हुए नाबालिग छात्र हर्षित सैनी के अपहरण की सच्चाई ने सबको चौंका दिया है। पुलिस ने खुलासा किया है कि हर्षित के अपहरण में कोई बाहरी व्यक्ति नहीं, बल्कि उसका बड़ा भाई लवकुश शामिल था।
हर्षित सैनी अपहरण कांड का हुआ खुलासा : बड़ा भाई ही निकला किडनैपर, ऐसे खुली मामले की पोल
Aug 02, 2024 20:31
Aug 02, 2024 20:31
- हर्षित सैनी अपहरण कांड का हुआ खुलासा
- बड़ा भाई ही निकला किडनैपर
- पुलिस की सक्रियता से खुली पोल
जानिए क्या है पूरा मामला
31 जुलाई की शाम को हर्षित मोमोज लेने निकला था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा। हर्षित के पिता ओमप्रकाश सैनी ने पुलिस को सूचना दी कि उनका बेटा ई-रिक्शा में अपहृत हो गया था। इंस्टाग्राम पर हर्षित की बंधी हुई फोटो भेजकर दो लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई। ओमप्रकाश ने पुलिस को जानकारी दिए बिना पैसे इकट्ठा किए और किडनैपर को फिरौती का बैग सौंपा, जिसके बाद हर्षित घर लौट आया।
थाना सम्भल पुलिस द्वारा फर्जी अपहरण की घटना का खुलासा किये जाने एवं 01 अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में #SPSambhal @kuldeep_gunawat की बाइट।#UPPolice#GoodWorkUPP https://t.co/h9mPo9puZc pic.twitter.com/1cvPtQ6sBv
— SAMBHAL POLICE (@sambhalpolice) August 2, 2024
पुलिस की सक्रियता से खुली पोल
हर्षित की वापसी के बाद पुलिस ने तुरंत सक्रियता दिखाई और पूरी घटना की जांच शुरू की। एसपी कुलदीप गुनावत ने सीओ अनुज चौधरी के नेतृत्व में एसओजी और क्राइम ब्रांच की टीमों को आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस ने इंस्टाग्राम आईडी की जांच की, जहां से लवकुश का मोबाइल नंबर मिला। इसके आधार पर पुलिस ने लवकुश को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ शुरू की।
पूछताछ में कबूल कर लिया जुर्म
लवकुश ने पूछताछ के दौरान पूरी सच्चाई स्वीकार की। उसने बताया कि उसने अपने छोटे भाई हर्षित को बाइक पर बैठाकर गढ़ी गांव में अपने दोस्त के घर छोड़ा और रास्ते में उसकी बंधी हुई फोटो खींची। फिर उसने इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर अपहरण का मैसेज भेजा और फिरौती की मांग की। लवकुश ने बताया कि उसने अपने दोस्त को झांसा दिया कि हर्षित के परिवार वाले जम्मू दर्शन पर गए हैं। लवकुश ने खुलासा किया कि हर्षित को ऑनलाइन गेमिंग के 50 हजार रुपये कर्ज चुकाने और खुद को एक लाख रुपये की दुकान खरीदने के लिए पैसों की जरूरत थी। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए दोनों भाइयों ने मिलकर अपहरण की योजना बनाई। इसके लिए उन्होंने पूरी साजिश रची और हर्षित के अपहरण का नाटक किया।
आरोपियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
पुलिस ने लवकुश की स्वीकार्यता के आधार पर मामले की जांच पूरी की और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की। पुलिस ने बताया कि लवकुश की योजना का हिस्सा बनने वाले सभी लोगों को भी बख्शा नहीं जाएगा। यह घटना पुलिस के लिए एक चुनौती रही, लेकिन अब तक की जांच से यह स्पष्ट हो गया है कि यह पूरा मामला परिवार के भीतर ही रचा गया था।
Also Read
24 Nov 2024 08:49 PM
पूरे इलाके में भारतीय न्याय संहिता की धारा-163 लागू कर दी गई है, जिसके तहत-5 या अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी लगा दी गई है। पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। और पढ़ें