मुरादाबाद के कांठ थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक बेकाबू रोडवेज बस की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई।
Moradabad News : रोडवेज बस की टक्कर से महिला की मौत, चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Jan 10, 2025 20:51
Jan 10, 2025 20:51
ऋषिकेश डिपो की बस ने मारी टक्कर
जानकारी के मुताबिक, मुरादाबाद के थाना कटघर स्थित कोहिनूर तिराहा के ख्वाजा नगर निवासी मोहम्मद सिराज अपनी पत्नी राबिया के साथ बाइक पर सवार होकर सहसपुर बॉर्डर से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान, कामद पाठ तिराहा के पास उत्तराखंड की ऋषिकेश डिपो की रोडवेज बस ने तेज गति और लापरवाही से बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। राबिया को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांठ में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
महिला की मौत की पुष्टि
इस हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। वहीं, पुलिस ने मृतका के पति की तहरीर पर आरोपी रोडवेज बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और बस को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद परिवार में शोक की लहर दौड़ गई, और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Also Read
15 Jan 2025 10:06 PM
संभल नगर पालिका प्रशासन ने शहर के 123 जर्जर भवनों और दुकानों के स्वामियों को नोटिस जारी किया है। इन भवनों और दुकानों के मालिकों को चेतावनी दी गई है... और पढ़ें