कार्यवाही के दौरान कोर्ट ने बृजभूषण शरण सिंह और विनोद तोमर ने से कहा कि आप अपनी को स्वीकार करते हैं तो उन्होंने कहा कि हमने कुछ गलती किया ही नहीं है तो हम स्वीकार क्यों करें। साथ ही...
कोर्ट में पेश हुए बृजभूषण शरण सिंह : आरोप तय होने के बाद पहली बार पहुंचे जज के समक्ष, गलती मानने से किया इंकार
May 21, 2024 16:47
May 21, 2024 16:47
- मैं गलती स्वीकार नहीं करता हूं : भाजपा सांसद
- मेरा टिकट कहा तो मेरे बेटे को मिला : बृजभूषण
गलती मानने से किया इंकार
कार्यवाही के दौरान कोर्ट ने बृजभूषण शरण सिंह और विनोद तोमर ने से कहा कि आप अपनी को स्वीकार करते हैं तो उन्होंने कहा कि हमने कुछ गलती किया ही नहीं है तो हम स्वीकार क्यों करें। साथ ही विनोद तोमर ने भी गलती स्वीकार करने से मना कर दिया। अपनी बात रखते हुए विनोद तोमर ने कहा कि हमारे पास पूरे सबूत हैं, हमने किसी को अपने घर नहीं बुलाया और ना ही किसी को डांटा- धमकाया है। जितने भी आरोप हम पर लगाए गए हैं वो गलत है।
इससे पहले राऊज एवेन्यू कोर्ट ने महिला पहलवानों से यौन शोषण के आरोप में बृजभूषण के खिलाफ कई धाराओं में आरोप तय किए थे। जिसमें धारा 354 (किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल), 354-ए (यौन उत्पीड़न) और धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत आरोप तय किया था। कोर्ट ने बृजभूषण शरण सिंह पर 6 में से 5 मामलों में आरोप तय किए थे। जिसके बाद अब इस मामले में ट्रायल शुरू हो गया है। इस मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने MP-MLA मामले को लंबे समय तक खींचने और लंबी तारीखे नहीं दिए जाने को कहा है। इसलिए कोर्ट ने इस मामले को लंबे समय तक खींचने से इनकार कर दिया। आगे कोर्ट ने कहा कि हम 10 दिन से अधिक की तारीख नहीं दे सकते। जिसके बाद कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई 1 जून को करने की बात कही है।
मेरे पास पर्याप्त सबूत- बृजभूषण
सुनवाई के बाद मीडिया से बात करते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मेरे ऊपर अभी चार्ज फ्रेम हुआ है। अब विरोधी पक्ष को सारे सबूत कोर्ट में देने होंगे, जो भी आरोप उन्होंने लगाए हैं उसको साबित करने के लिए। अपने बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि मेरे पास मेरी बेगुनाही के सारे सबूत हैं। मीडिया ने जब उनसे पूछा कि इस मामले के कारण आपका टिकट कट गया तो उन्होंने कहा कि मेरा टिकट कटा तो मेरे बेटे को टिकट मिल गया।
Also Read
24 Nov 2024 06:00 AM
Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है। और पढ़ें