अब पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित शादी अनुदान योजना में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में एक लाख रुपये तक कमाने वाले ओबीसी वर्ग भी आवेदन कर सकती है।
Marriage Grant Scheme 2024 : गरीब बेटी की शादी के अनुदान में बढ़ाई आय सीमा, अब ये भी कर सकते हैं आवेदन
Jun 08, 2024 10:29
Jun 08, 2024 10:29
ऑनलाइन भी कर सकते हैं आवेदन
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 में अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के गरीब व्यक्तियों की बेटियों की शादी के लिए अनुदान योजना के ऑनलाइन आवेदन में आवेदक का आधार, बेटी का आधार, आधार से लिंक मोबाइल नंबर, जाति-आय प्रमाण-पत्र, बैंक पासबुक, शादी कार्ड आदि अभिलेख होने चाहिए। आवेदक माता-पिता कोई भी हो सकता है। बता दें कि ऑनलाइन आवेदन के लिए लड़की की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
कैसे करें आवेदन
शादी अनुदान पोर्टल http://shadianudan.upsdc.gov.in पर रजिस्ट्रेशन के लिए अपना आधार नंबर अंकित करना होगा। आवेदक तथा पुत्री दोनों का आधार की ई-केवाईसी होनी चाहिए। आधार का अभिप्रमाणन पूर्ण होने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर एवं मोबाइल पर ओटीपी के माध्यम से लॉगिन कर आवेदन कर सकते हैं। शादी के 90 दिन पहले और शादी के 90 दिन बाद तक आवेदन कर सकते हैं।
Also Read
9 Jan 2025 07:00 PM
लखनऊ में एक 60 वर्षीय महिला HMPV वायरस से संक्रमित पाई गई। बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. सुशील चौधरी ने इस मामले की पुष्टि की। इस महिला को बुधवार को बुखार और सांस लेने में तकलीफ के कारण KGMU में भर्ती कराया गया था... और पढ़ें