UPPSC RO/ARO 2024 : यूपी लोक सेवा आयोग ने घोषित की, समीक्षा अधिकारी और सहायक की पुनः परीक्षा की नई तारीख

यूपी लोक सेवा आयोग ने घोषित की, समीक्षा अधिकारी और सहायक की पुनः परीक्षा की नई तारीख
UPT | यूपी लोक सेवा आयोग

Jun 05, 2024 13:48

समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा पुनः परीक्षा की नई तारीख घोषित की जा चुकी है। अब दुबारा 22 दिसंबर 2024 को पेपर कराए जाने की घोषणा की गई है ...

Jun 05, 2024 13:48

Short Highlights
  • समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा पुनः परीक्षा की नई तारीख घोषित 
  • 22 दिसंबर 2024 को पेपर कराए जाने की घोषणा
  • कब और कितने पदों के लिए होनी है परीक्षा
UPPSC RO/ARO 2024 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 2024 में होने वाली भर्ती परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा कर दी है।शेड्यूल के साथ ही आयोग ने पेपर लीक हो जाने के कारण रद्द की गई समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की भर्ती की पुनः परीक्षा 2024 की तिथि की भी घोषणा कर दी है। जो भी उम्मीदवार हैं वो, आधिकारिक वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in/ पर जाकर परीक्षा कैलेंडर देख सकते हैं। 

कब और कितने पदों के लिए होनी हैं परीक्षा
 समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा आयोग ने 12 फरवरी 2024 को निर्धारित की थी, लेकिन पेपर लीक हो जाने के कारण पेपर निरस्त कर दिया गया था। आयोग द्वारा इन भर्ती के माध्यम से समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के पदों के लिए कुल 411 पदों पर रिक्तियों को भरने के लिए 12 फरवरी 2024 को पेपर कराए जाने की घोषणा की थी। पेपर लीक हो जाने के कारण पेपर निरस्त कर दिया गया। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक विशेष टास्क फोर्स नियुक्त किया और निर्देश किया कि जल्द से जल्द पेपर लीक संबंधी आरोपियों को पकड़ा जाए और अधिकारियों को आदेश दिया कि 6 महीने के अंदर यह पेपर दोबारा आयोजित कराया जाए।

22 दिसंबर 2024 को होगी परिक्षा
अब आयोग ने नए समय सारणी के साथ समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के पुनः पेपर कराए जाने की तिथियों की भी घोषणा कर दी है। अब आयोग ने समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी का पेपर 22 दिसंबर 2024 को कराए जाने की घोषणा की है, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष 2024 में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं में अपर निजी सचिव परीक्षा, सम्मिलित राज्य/ वरिष्ठ अधीनस्थ सेवा परीक्षा समीक्षा अधिकारी /सहायक समीक्षा अधिकारी सहित कई पद शामिल हैं।

Also Read

पत्नी संग नैनीताल पहुंचे अमिताभ ठाकुर, पूर्व IAS से मामले का समझाया कनेक्शन

1 Oct 2024 06:34 PM

नेशनल बंगले से 50 करोड़ चोरी मामले में बड़ा अपडेट : पत्नी संग नैनीताल पहुंचे अमिताभ ठाकुर, पूर्व IAS से मामले का समझाया कनेक्शन

पूर्व आईपीएस और आजाद अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर अपनी पत्नी संग नैनीताल पहुंचे। यहां उन्होंने एक बंगले से कथित 50 करोड़ रुपये की चोरी मामले में अपने स्तर पर छानबीन की। और पढ़ें