उत्तर प्रदेश में हो रहे उपचुनावों ने सियासी पारा गर्म कर दिया है, जहां भाजपा और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों ने अपनी-अपनी रणनीतियों के तहत धर्म का सहारा लिया है...
यूपी@7 : भाजपा उम्मीदवार रामवीर बने ‘मौलाना’, सपा वाले ‘ख़ां साहब’ ने रुद्राभिषेक किया, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें
Nov 02, 2024 19:00
Nov 02, 2024 19:00
उत्तर प्रदेश में हो रहे उपचुनावों ने सियासी पारा गर्म कर दिया है, जहां भाजपा और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों ने अपनी-अपनी रणनीतियों के तहत धर्म का सहारा लिया है। भाजपा के प्रत्याशी रामवीर सिंह ठाकुर ने मुस्लिम समुदाय को साधने के लिए 'मौलाना' की छवि अपनाई है। वहीं सपा की प्रत्याशी खां साहब ने शिवजी की कृपा प्राप्त करने के लिए रुद्राभिषेक किया। इस धार्मिक अनुष्ठान के माध्यम से दोनों नेताओं ने अपने-अपने मतदाताओं के बीच एकजुटता और विश्वास जगाने का प्रयास किया है। जिससे चुनावी माहौल में एक नई गर्माहट देखने को मिल रही है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
गृहकर बकायेदारों की मोटरसाइकिल की जाएगी जब्त
नगर निगम ने गृहकर बकायेदारों से सख्ती से निपटने की तैयारी की है। निगम 15 नवंबर से गृहकर (House Tax) वसूली के लिए विशेष अभियान चलाएगा। इस बार 600 करोड़ रुपये वसूली का लक्ष्य रखा गया है। अभियान के तहत शहर के सभी जोन में करीब तीन हजार से अधिक बकायेदारों को कुर्की का नोटिस भेजा जाएगा। सबसे पहले बड़े बकायेदारों पर कार्रवाई होगी। 50 हजार रुपये बकाया होने पर मोटरसाइकिल तक जब्त की जा सकती है। यह कार्रवाई नगर निगम के नियमों के तहत की जाएगी।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
महोबा के परिवार ने रचा इतिहास
उत्तर प्रदेश के महोबा के एक परिवार ने सरकारी सेवा में नया मुकाम हासिल किया है। इस परिवार के दो सदस्य पहले से ही विभिन्न राज्यों में मुख्य सचिव रह चुके हैं। हाल ही में, परिवार की तीसरी सदस्य अल्का तिवारी को भी झारखंड का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है, जो IAS अधिकारियों के बीच एक अनूठी स्थिति है। इनमें राजेंद्र कुमार तिवारी, गया प्रसाद के बड़े बेटे, उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव रह चुके हैं, जबकि उनके छोटे भाई देवेंद्र कुमार तिवारी 1986 बैच के रिटायर्ड IAS अधिकारी हैं और झारखंड के मुख्य सचिव रह चुके हैं। वर्तमान में वो राज्य निर्वाचन आयुक्त हैं। परिवार के सबसे छोटे भाई धीरेंद्र कुमार तिवारी पंजाब कैडर में अपर मुख्य सचिव के रूप में कार्यरत हैं। अल्का तिवारी की नियुक्ति चुनाव आयोग की मंजूरी के बाद की गई है। अल्का, डीके तिवारी की पत्नी हैं। इस नियुक्ति ने उनकी और परिवार की प्रशंसा को बढ़ा दिया है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
नोएडा में सोमवार से फिर मिलेगा गंगाजल
शहर में पिछले तीन सप्ताह से पानी की किल्लत का सामना कर रहे निवासियों के लिए राहत की खबर है। रविवार रात या सोमवार से गंगाजल की आपूर्ति फिर से शुरू हो जाएगी, जिससे नोएडा के हजारों घरों में पानी की उपलब्धता सामान्य हो सकेगी। गंगनहर की सफाई के कारण दशहरे के बाद से शहर में गंगाजल की आपूर्ति पूरी तरह ठप थी, जिससे जल संकट गहराता जा रहा था। इस दौरान पानी की आपूर्ति केवल सुबह और शाम को तीन घंटे ही की जा रही थी, जबकि सामान्य दिनों में पानी की आपूर्ति छह घंटे तक होती है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
कल से शुरू होगा महाकुंभ का आध्यात्मिक सफर
महाकुंभ के अवसर पर, जूना अखाड़ा 3 नवंबर को नगर प्रवेश करेगा, जिसमें किन्नर अखाड़ा भी शामिल होगा। इस खास मौके के लिए भव्य तैयारियों की गई हैं। देश के विभिन्न हिस्सों से साधु-संत संगम की रेती पर जप-तप करने के लिए आ रहे हैं। किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किन्नर भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। आचार्य महामंडलेश्वर खुद 2 नवंबर को प्रयागराज पहुंचेंगे और नगर प्रवेश के दौरान उपस्थित रहेंगे।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
गन्ना किसानों के लिए अम्बेडकरनगर में बनेंगे 37 खरीद केंद्र
अम्बेडकरनगर से किसानों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। इस बार गन्ना खरीद के लिए मिल गेट के साथ 37 केंद्र स्थापित किए जाएंगे। मिल प्रबंधन ने इन केंद्रों की स्थापना के लिए तैयारियां आरंभ कर दी हैं और वर्तमान में 25 केंद्रों का निर्माण पूरा हो चुका है। उम्मीद है कि 15 नवंबर के बाद अकबरपुर चीनी मिल का संचालन शुरू होगा, जिससे किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिल सकेगा।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
रक्षामंत्री बोले- हमारी फोर्स आतंकवादियों को करारा जवाब दे रही हैं...
देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए कानपुर पहुंचे। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने श्यामनगर स्थित हरिहर धाम में अपने आध्यात्मिक गुरु के आवास पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने एक धार्मिक अनुष्ठान में हिस्सा लिया, इसके साथ ही अपने आध्यात्मिक गुरु का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि हमारी फोर्स आतंकवादियों को माकूल जवाब दे रही हैं। एलएसी पर भारत-चीन वार्ता को लेकर कहा कि हम अपने पड़ोसियों से अच्छे ताल्लुक रखना चाहते हैं।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर