यूपी@7 : वाराणसी में बोले सीएम योगी- धर्म सुरक्षित तो हम सुरक्षित, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

वाराणसी में बोले सीएम योगी- धर्म सुरक्षित तो हम सुरक्षित, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें
UPT | UP Latest News

Dec 07, 2024 18:53

वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि हर काम देश के नाम होना चाहिए। देश सुरक्षित है तो धर्म भी सुरक्षित है। धर्म सुरक्षित है तो हम भी सुरक्षित हैं, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें...

Dec 07, 2024 18:53

वाराणसी पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि हर काम देश के नाम होना चाहिए। देश सुरक्षित है तो धर्म भी सुरक्षित है। धर्म सुरक्षित है तो हम भी सुरक्षित हैं, इसलिए जो भी कार्य हो, वह व्यक्ति, समाज, मत-मजहब के दायरे से ऊपर उठकर सनातन धर्म के मूल्यों के अनुरूप भारत की वैदिक-आध्यात्मिक परंपरा का अनुसरण करते हुए देश के नाम होना चाहिए। भारतीयता और सनातन सबको जोड़ने की ताकत रखता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को स्वर्वेद महामंदिर धाम में आयोजित विहंगम योग संत समाज की स्थापना के शताब्दी समारोह महोत्सव में शामिल हुए। 25000 कुंडीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ का भी आयोजन किया गया है। लाखों लोगों के होने के बावजूद यहां की सुचारू व्यवस्था की सीएम योगी ने तारीफ की।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

'डोंट टच, मुझे जानते हो' : पूर्व BJP सांसद ने SDM को धमकाया
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के अमटौरा गांव में हुए एक हत्याकांड ने राजनीति में तूल पकड़ लिया है। इस मामले में बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सांसद जय प्रकाश निषाद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पीड़ित परिवार से मिलने के बाद योगी सरकार के एसडीएम और पुलिस अधिकारियों पर गुस्से में नजर आ रहे हैं। वीडियो में जय प्रकाश निषाद एसडीएम और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए उन्हें जिम्मेदार ठहराते हुए गुस्से में दिखाई दे रहे हैं।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

संभल पर मियां-बीवी में दंगल : शौहर बोला- तू मुसलमान नहीं काफिर है
मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में एक महिला को पुलिस की तारीफ करना काफी महंगा पड़ा। इसके चलते, महिला के पति ने उसे तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया। पीड़ित महिला निदा जावेद के अनुसार, उसने संभल में हुई हिंसा के दौरान पुलिस की कार्रवाई का समर्थन किया था, जिससे नाराज होकर उसके पति एजाजुल आबेदीन ने उसे काफिर करार देते हुए तीन तलाक दे दिया।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

संभल-संभल चिल्लाने वाले बांग्लादेश मुद्दे पर मौन : मायावती 
संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्ष का हंगामा जारी है। जिसके चलते सदन की कार्यवाही ठीक से नहीं चल पा रही है। संसद में देश और जनहित के मुद्दे न उठाने पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने विपक्ष को घेरा है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि संसद में विपक्ष देश और जनहित से जुड़े मुद्दे उठाने की बजाय केवल अपने राजनीतिक हितों की चिंता कर रहा है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

गूगल मैप की गड़बड़ी और प्रशासन की लापरवाही से खतरनाक बना रास्ता
लखीमपुर खीरी जिले के निघासन से जिला मुख्यालय तक का रास्ता गूगल मैप पर सही दिखता है, लेकिन जमीनी हकीकत बेहद खतरनाक है। निघासन चौराहे से महज 37 किलोमीटर की दूरी बताने वाला यह मार्ग शारदा नदी और घने जंगल के बीच से होकर गुजरता है। जहां कोई भी संकेतक बोर्ड पहले नहीं लगाए गए थे। उत्तर प्रदेश टाइम्स की खबर का असर हुआ। दरअसल खबर चलने के बाद अधिकारी हरकत मे आएं। जिसके बाद संकेतक बोर्ड लगवाया गया है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

नोएडा में 60 से अधिक किसान गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई तेज हो गई है। शनिवार को परी चौक पर 60 से अधिक किसानों और महिलाओं को गिरफ्तार कर लुक्सर जेल भेजा गया। गिरफ्तार किसानों ने सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आंदोलन को जारी रखने का संकल्प लिया। आज किसानों से मिलने आ रहे समाजवादी पार्टी के विधायक और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रमुख नेता अतुल प्रधान को ग्रेटर नोएडा पुलिस ने रास्ते में रोक दिया।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

सिर्फ मैली ही नहीं, जहरीली भी हुई यमुना
यमुना नदी का पानी अब सिर्फ गंदा नहीं बल्कि जहरीला भी हो गया है, जिससे यह न तो पीने लायक है और न ही नहाने के लिए सुरक्षित। हाल ही में केंद्रीय जल आयोग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट ने यह चौंकाने वाला खुलासा किया है कि यमुना में भारी धातुएं जैसे क्रोमियम, निकिल, लेड, आयरन और अन्य रासायनिक तत्व मौजूद हैं जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक हैं। रिपोर्ट के मुताबिक यमुना का पानी अब न केवल पीने, नहाने या सिंचाई के लिए अनुपयुक्त हो गया है बल्कि यह कैंसर और किडनी फेल जैसी गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

Also Read

योगी के मंत्रियों ने लोगों को दिया संगम स्थान का निमंत्रण

12 Dec 2024 09:06 PM

नेशनल चार प्रदेशों में आयोजित हुआ महाकुंभ 2025 का रोडशो : योगी के मंत्रियों ने लोगों को दिया संगम स्थान का निमंत्रण

प्रयागराज महाकुंभ 2025 को भारतीय संस्कृति और एकता का वैश्विक प्रतीक बनाने के लिए योगी सरकार देशभर में रोडशो की एक श्रृंखला आयोजित... और पढ़ें