यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंबेडकर विवाद पर गृहमंत्री अमित शाह का बचाव करते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा आंबेडकर विरोधी रही है और समाज को विभाजित करने के लिए राजनीति करती है। इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें...
यूपी@7 : गृहमंत्री के बचाव में आए सीएम, अमेठी में पुराने शिव मंदिर को लेकर विवाद, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें
Dec 24, 2024 19:00
Dec 24, 2024 19:00
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंबेडकर विवाद पर गृहमंत्री अमित शाह का बचाव करते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा आंबेडकर विरोधी रही है और समाज को विभाजित करने के लिए राजनीति करती है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस का इतिहास दलितों को वंचित रखने का रहा है, और नेहरू ने बाबा साहेब को संविधान समिति से बाहर रखने की कोशिश की। योगी ने कहा कि नेहरू और कांग्रेस को वंचितों की बजाय मुसलमानों की चिंता थी। उन्होंने बाबा साहेब के योगदान को स्वीकार करते हुए कहा कि वह भारतीय समाज के महान सपूत थे।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
अमेठी में 120 साल पुराने शिव मंदिर को लेकर विवाद
अमेठी के औरंगाबाद गांव में 120 साल पुराना शिव मंदिर विवाद का कारण बन गया है। हिंदू समुदाय का आरोप है कि अल्पसंख्यक समुदाय ने इस मंदिर पर कब्जा कर लिया है और पूजा में बाधा डाल रहा है। मामले पर हिंदू पक्ष ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में पाया गया कि मंदिर जर्जर अवस्था में है। मुसाफिरखाना क्षेत्र के इस विवादित स्थल के इतिहास को लेकर प्रशासन ग्रामीणों से जानकारी जुटा रहा है। फिलहाल, मामले को सुलझाने और स्थिति को स्पष्ट करने के प्रयास जारी हैं।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
महाकुंभ पर आतंकी साया
पीलीभीत जिले के पूरनपुर क्षेत्र में सोमवार को पुलिस ने खालिस्तान समर्थक तीन आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया। पंजाब और यूपी पुलिस के संयुक्त अभियान में ये आतंकी मारे गए। मुठभेड़ के बाद खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो जारी कर महाकुंभ मेले में बदला लेने की धमकी दी। आतंकियों के पास से आधुनिक हथियार और खालिस्तानी साहित्य बरामद हुआ। पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है और महाकुंभ मेले को लेकर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। पुलिस ने जनता से अफवाहों से बचने की अपील की है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
रामभद्राचार्य बोले - मोहन भागवत संघ के संचालक, हमारे नहीं
यूपी के संभल में मंदिरों के जीर्णोद्धार और विवादों को लेकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर संत समाज में असहमति बढ़ गई है। तुलसी पीठ के पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने भागवत के बयान को खारिज करते हुए कहा कि वे हमारे अनुशासक नहीं हैं, हम उनके अनुशासक हैं। मुंबई में एक कथा के दौरान जगद्गुरु ने कहा कि मंदिरों को लेकर संघर्ष जारी रहेगा, क्योंकि यह आस्था और प्रमाण का मामला है। इससे पहले, ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने भी भागवत के बयान पर आपत्ति जताई थी।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रति अमित शाह के बयान के खिलाफ प्रदर्शन
सहारनपुर में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। यह विरोध केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के हालिया बयान के खिलाफ था, जिसे बसपा कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रति अमर्यादित और उपहासपूर्ण करार दिया। कार्यकर्ताओं ने सरकार से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
Also Read
25 Dec 2024 06:00 AM
Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है। और पढ़ें