बता दें कि इस काम के लिए Google AI ने अपोलो रेडियोलॉजी इंटरनेशनल के साथ पार्टनरशिप की है। ये दोनों मिलकर AI Healthcare Solution लेकर सामने आ सकते है...
Google AI Healthcare : देश में गूगल ला रहा है AI जो X-Ray देखकर बता देगा बीमारी, जानिए क्या है तैयारी
Mar 20, 2024 14:43
Mar 20, 2024 14:43
Google AI और अपोलो रेडियोलॉजी इंटरनेशनल की पार्टनरशिप
बता दें कि इस काम के लिए Google AI ने अपोलो रेडियोलॉजी इंटरनेशनल के साथ पार्टनरशिप की है। ये दोनों मिलकर AI Healthcare Solution लेकर सामने आ सकते है। यह भारत के लोगों लिए काफी काम आ सकता है। इस पार्टनरशिप का फोकस ऐसी बीमारियों का शुरुआती स्टेज में पता लगाना है,जो जानलेवा साबित हो सकती है।
दस साल के लिए फ्री स्क्रीनिंग
Google Blogpost पर दी गई जानकारी के मुताबिक, अपोलो रेडियोलॉजी इंटरनेशनल, हमारे एआई मॉडल को भारतीयों के बीच ले जाएगा। ये आने वाले दस सालों के लिए मुफ्त स्क्रीनिंग प्रोवाइड कराएंगे। यह उन ग्रामीण भारतीयों के लिए है उपयोगी साबित होगा,जहां रेडियोलॉजिस्ट की कमी है।
शुरुआती स्टेज में जानलेवा बीमारियों की करेगा पहचान
गूगल ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक,1 करोड़ से ज्यादा लोग हर साल टीबी की चपेट में आ जाते हैं। वहीं, हर साल इस बीमारी से पूरी दुनिया में करीब 13 लाख लोग अपनी जिंदगी गंवा देते हैं। TB बीमारी का पता लगाने का कॉमन मैथड Chest X-Rays है। हालांकि भारत में कई इलाकों में अभी ट्रेंड रेडियोलॉजिस्ट नहीं है, जो आसानी से Chest X-Rays देखकर, शुरुआती चरण में ही टीबी का पता लगा सकें। यह समस्या भारतीय ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा बड़ी है। ऐसे में गूगल इन इलाकों में AI system को लगेगा और शुरुआती स्टेज में ही TB को डिटेक्ट कर सकेगा।
Also Read
23 Nov 2024 12:41 PM
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्रत्याशी आशा नौटियाल ने कांग्रेस के मनोज रावत को हराकर जीत हासिल की। यह नतीजा पार्टी के लिए एक बड़ी जीत है, खासकर बदरीनाथ विधानसभा सीट पर हाल की हार के बाद... और पढ़ें