UP Latest News : उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में बुधवार को नजूल विधेयक पर भारी हंगामा हुआ। वहीं प्रयागराज के प्रतापपुर की सपा विधायक विजमा यादव उत्तर प्रदेश विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान अपनी बात रखते हुए रो पड़ीं। इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें...
यूपी@7: विधानसभा में नजूल विधेयक पर भारी हंगामा, पढ़ें दिनभर की अहम खबरें
Jul 31, 2024 19:02
Jul 31, 2024 19:02
उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में बुधवार को नजूल विधेयक पर भारी हंगामा हुआ। योगी सरकार द्वारा प्रस्तुत किए गए नजूल संपत्ति विधेयक संशोधन पर न केवल विपक्ष बल्कि सत्तारूढ़ भाजपा के कुछ विधायकों ने भी विरोध जताया। कुंडा से विधायक राजा भैया ने तो यहां तक कह दिया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट भी नजूल की जमीन पर बना है, क्या उसे भी हटवा देंगे।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
बीजेपी-कांग्रेस को मायावती ने लपेटा
मॉनसून सत्र के दौरान बजट पर चर्चा के बीच जाति जनगणना का मुद्दा प्रमुखता से उभरा। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बजट पर चर्चा के दौरान जाति जनगणना का मुद्दा उठाया था। जिसके बाद अब बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर इन मुद्दे पर बीजेपी-कांग्रेस को लपेट दिया है। मायावती ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि दोनों दल ओबीसी समाज को छलने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने जाति जनगणना को देश का गंभीर मुद्दा बताते हुए बीजेपी और कांग्रेस की निंदा की।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
आजम खान को बड़ी राहत
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान को रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। डूंगरपुर बस्ती से संबंधित एक मामले में कोर्ट ने आजम खान को बरी कर दिया है। इस मामले में मंगलवार को अंतिम बहस हुई थी। आजम खान पर डूंगरपुर बस्ती उजाड़ने का आरोप था। इस मामले में कुल 12 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें से आजम खान अब तक 4 मुकदमों में बरी हो चुके हैं, जबकि 2 में उन्हें सजा हो चुकी है। कोर्ट ने इस मामले में आजम खान के साथ 6 अन्य आरोपियों को भी बरी किया है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
यूपी में 11 अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले
यूपी में पुलिस विभाग में तबादलों का सिलसिला जा रही है। बुधवार को 8 आईपीएस अधिकारियों के तबादले के बाद देर शाम 11 अपर पुलिस अधीक्षकों का स्थानांतरण कर दिया गया। अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन मीरा रावत ने बताया कि कुमार रणविजय सिंह अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद फिरोजाबाद को अपर पुलिस अधीक्षक नगर मुरादाबाद बनाया गया है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी
किसी अज्ञात युवक ने आगरा के सिविल एयरपोर्ट और आगरा कैंट रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी है। युवक ने सिविल एविएशन के डायरेक्टर जनरल को एक ईमेल भेजा है, जिसमें उसने आगरा के सिविल एयरपोर्ट और आगरा कैंट रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी है। अपने ईमेल में युवक ने 50 किलोग्राम आरडीएक्स एयरपोर्ट पर रखने की बात कही है। सिविल एविएशन के डीजी कंट्रोल को ईमेल के आने के बाद हड़कंप मच गया है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
राहुल गांधी की जाति पर मचा घमासान
संसद में राहुल गांधी की जाति पूछने पर बवाल मचा हुआ है। विपक्ष के नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से माफी मंगवाने के लिए अड़े हुए हैं। हालांकि अनुराग ठाकुर ने कह दिया कि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया। लेकिन सवाल ये है कि आखिर राहुल गांधी की जाति है क्या? क्यों इस मुद्दे पर भाजपा लगातार कांग्रेस और विशेष रूप से राहुल गांधी पर हमलावर रहती है? सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि आखिर जिस जाति पर ही इस देश की सियासत फल-फूल रही है, वहां किसी की जाति पूछने पर घमासान क्यों छिड़ गया है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
सपा अध्यक्ष का छलका दर्द
पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के हालिया बयान ने सियासी संग्राम को जन्म दे दिया है। ठाकुर ने सदन में राहुल गांधी पर जातिगत टिप्पणी की, जिससे विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी। इसी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ठाकुर और बीजेपी पर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने ठाकुर के बयान को लेकर बीजेपी पर सीधा निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जाति का मुद्दा नया नहीं है, बल्कि बहुत पुराना है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो कांवड़ियों की मौत
बुलंदशहर जिले के रुखी भगवानपुर से कांवड़िये कैंटर में सवार होकर डाक कांवड़ लेने हरिद्वार जा रहे थे। इस दौरान जब वे डहराकुटी के पास पहुंचे तो वहां डीजे पर बैठे दो कांवड़ियों की 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन के करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना को देखकर परिजनों में कोहराम मच गया और आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
यूपी में आठ आईपीएस अफसरों के तबादले
उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है। आईएएस और आईपीएस अफसरों के साथ विभिन्न महकमों में अन्य अधिकारियों के तबादले किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को आठ आईपीएस अफसरों का स्थानांतरण कर दिया गया। इनमें कुशीनगर और फतेहपुर के पुलिस अधीक्षकों को अन्य जगह स्थानांतरित कर दिया गया है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
Also Read
30 Oct 2024 06:32 PM
मेट्रो में सफर करने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर है। दिवाली की रात में यानि 31 अक्टूबर को दिवाली पर सभी लाइनों पर मेट्रो की सेवा एक घंटे पहले खत्म होगी... और पढ़ें