IIMC Recruitment 2024 : देश के सबसे प्रतिष्ठित मीडिया शिक्षण संस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर्स बनने का मौका, छह जून तक कर सकते हैं अप्लाई

देश के सबसे प्रतिष्ठित मीडिया शिक्षण संस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर्स बनने का मौका, छह जून तक कर सकते हैं अप्लाई
UPT | Symbolic Photo

May 17, 2024 17:46

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपना अपडेटेड रिज्युमे और विधिवत रूप से भरा हुआ आवेदन iimcrecreuitmentcell@gmail.com पर मेल कर सकते हैं। इन पदों के लिए इंटरव्यू ऑनलाइन होंगे...

May 17, 2024 17:46

UPT Desk News : देश के सबसे प्रतिष्ठित मीडिया शिक्षण संस्थान भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर्स के पद पर भर्ती निकाली है। देश के कई राज्यों में असिस्टेंट प्रोफेसर्स के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार तुरंत इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

इन राज्यों में होगी नियुक्ति
मीडिया शिक्षण संस्थान भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) ने नई दिल्ली, जम्मू (जम्मू और कश्मीर), अमरावती (महाराष्ट्र), आइजोल (मिजोरम), कोट्टायम (केरल) और ढेंकनाल (ओडिशा) स्थित परिसरों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर्स के पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदक अपनी सुविधानुसार परिसर का चयन कर सकते हैं। 

ऐसे कर सकते हैं अप्लाई
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपना अपडेटेड रिज्युमे और विधिवत रूप से भरा हुआ आवेदन- iimcrecreuitmentcell@gmail.com पर मेल कर सकते हैं। इन पदों के लिए इंटरव्यू ऑनलाइन होंगे, जिसकी जानकारी उचित समय पर आवेदकों के साथ शेयर की जाएगी। इस भर्ती अभियान के माध्यम से 17 असिस्टेंट प्रोफेसर्स के पदों पर नियुक्ति की जाएगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 जून, 2024 की शाम पांच बजे तक है।  

पात्रता मापदंड
  • इच्छुक आवेदकों के पास कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ जर्नलिज्म/मास कम्युनिकेशन में मास्टर्स डिग्री हो।
  • राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) अथवा इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण हो। 
  • कम से कम तीन साल का अनुभव जरूर हो ।
  • आवेदक की उम्र 55 साल से कम हो। 
आवेदक इस बात का जरूर रखें ध्यान
बता दें कि ये पद अनुबंध (कॉन्ट्रैक्ट) के आधार पर शुरुआत में एक साल (दो सेमेस्टर) के लिए भरे जाने हैं। चुने गए आवेदकों के प्रदर्शन के आधार पर और आईआईएमसी के प्राधिकारियों और विद्यार्थियों के फीडबैक के आधार पर इस कॉन्ट्रैक्ट को बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा उम्मीदवार जिस कैंपस के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसका जिक्र करना जरूरी है। यदि वह एक से अधिक कैंपस के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो उन कैंपस के नामों का भी उल्लेख करें। यदि वह एक से अधिक पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो एप्लीकेशन फॉर्म में उसका भी उल्लेख करें।

Also Read

महाकुंभ शुरू होने में बचे हैं 4 दिन, यूपी में मिला HMPV वायरस का पहला केस, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

9 Jan 2025 07:00 PM

नेशनल यूपी@7 : महाकुंभ शुरू होने में बचे हैं 4 दिन, यूपी में मिला HMPV वायरस का पहला केस, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

लखनऊ में एक 60 वर्षीय महिला HMPV वायरस से संक्रमित पाई गई। बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. सुशील चौधरी ने इस मामले की पुष्टि की। इस महिला को बुधवार को बुखार और सांस लेने में तकलीफ के कारण KGMU में भर्ती कराया गया था... और पढ़ें