Sambhal News : तहरीक ए इंसाफ हिंद ने प्रिंटिंग प्रेस के संचालक शिवरतन गुप्ता को भेजा धमकी भरा पत्र

तहरीक ए इंसाफ हिंद ने प्रिंटिंग प्रेस के संचालक शिवरतन गुप्ता को भेजा धमकी भरा पत्र
Uttarpradesh Times | Symbolic Photo

Dec 26, 2023 16:36

संभल से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है। संभल में प्रिंटिंग प्रेस संचालक को धमकी भरा पत्र मिला है तहरीक ए इंसाफ हिंद की ओर से लिखे पत्र में...

Dec 26, 2023 16:36

Sambhal News : संभल से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है। संभल में प्रिंटिंग प्रेस संचालक को धमकी भरा पत्र मिला है तहरीक-ए-इंसाफ हिंद की ओर से लिखे पत्र में हिंदूवादी नेता सिमरन गुप्ता को धमकी मिली है कि वो मुस्लिम संस्थाओं पर दर्ज कराए गए केस वापस लें।  केस वापस न लेने पर परिवार समेत हत्या की धमकी दी गई है फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। 

सुचना पर पुलिस ने शुरू की जाँच 
धमकी भरा पत्र मिलने की घटना गुन्नौर थाना के कस्बा बबराला की है जहां के प्रिंटिंग प्रेस संचालक शिवरतन गुप्ता को रजिस्टर्ड डाक से भेजे गए दो भाषाओं में पत्र मिले हैं। तहरीक-ए-इंसाफ हिंद की ओर से भेजे गए कथित पत्र में सिमरन गुप्ता द्वारा मुस्लिम संस्थाओं पर दर्ज कराए गए केस वापस लेने की धमकी दी गई है केस वापस न लेने पर परिवार समेत हत्या की धमकी दी गई है। प्रिंटिंग प्रेस संचालक ने मामले की पुलिस को सूचना दी है वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है जांच पूरी होने के बाद मामले पर पुलिस ने आधिकरिक बयान देने की बात कही है। आपको बता दें कि सिमरन गुप्ता ने दाऊद इब्राहीम की कुछ संपत्ति नीलामी में खरीदी थी वहीं बबराला का प्रिंटिंग प्रेस संचालक शिवरतन गुप्ता उक्त सिमरन गुप्ता का चचेरा भाई है। 
 

Also Read

12वीं तक के स्कूल और इंटरनेट बंद, अब तक तीन की हो चुकी है मौत 

24 Nov 2024 08:49 PM

संभल संभल हिंसा : 12वीं तक के स्कूल और इंटरनेट बंद, अब तक तीन की हो चुकी है मौत 

पूरे इलाके में भारतीय न्याय संहिता की धारा-163 लागू कर दी गई है, जिसके तहत-5 या अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी लगा दी गई है। पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। और पढ़ें