Prayagraj News : उपराष्ट्रपति मामले में प्रमोद तिवारी ने कहा- मिमिक्री आर्ट है, लेकिन...

उपराष्ट्रपति मामले में प्रमोद तिवारी ने कहा- मिमिक्री आर्ट है, लेकिन...
Uttar Pradesh Times | कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी

Dec 25, 2023 16:20

प्रमोद तिवारी ने उपराष्ट्रपति की नकल करने पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि मिमिक्री बड़े लोगों की जाती है। कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति अगर इस तरह की नकल उतारे जाने पर आपत्ति प्रकट करता है तो ऐसा करना कतई उचित नहीं है।

Dec 25, 2023 16:20

Short Highlights
  • केंद्र की सत्ता से जब तक बीजेपी नहीं हटेगी तब तक तानाशाही भी नहीं हटेगी
  • बिना अपराध 147 सांसदों को सदन से बाहर निकाला। इस बात की पीड़ा विपक्ष के सांसदों को है
  • हम देश को महंगाई और बेरोजगारी से बचना चाहते हैं। देश का सुंदर भविष्य बनाना चाहते हैं
Prayagraj  (सचिन प्रजापति) : टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल बार-बार किए जाने को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में विपक्ष के डिप्टी लीडर प्रमोद तिवारी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के यह अपने निजी विचार हो सकते हैं। उन्होंने कहा है कि मिमिक्री एक आर्ट है और यह बड़े लोगों या जान पहचान के लोगों की जाती है। लेकिन संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति अगर इस तरह की नकल उतारे जाने पर आपत्ति प्रकट करता है तो ऐसा करना कतई उचित नहीं है।

उपराष्ट्रपति की प्रतिक्रिया पर टिप्पणी नहीं कर सकता
प्रयागराज में रविवार को अपने आवास पर दिए गए एक बयान में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि उपराष्ट्रपति राज्यसभा के चेयरमैन हैं और अगर उन्होंने कोई प्रतिक्रिया दी है तो उस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं कर सकता हूं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि बिना अपराध के 147 सांसदों को सदन से बाहर निकाला गया। इस बात की पीड़ा हम विपक्ष के सांसदों को भी है। उन्होंने कहा है कि सबकी पीड़ा खत्म होना चाहिए और कोई नया रास्ता निकालना चाहिए।

गलती से दो समुदाय आमने-सामने आ गए
वहीं ममता बनर्जी के एक मंत्री फिरहाद हकीम द्वारा उन्हें सांता क्लाज बताए जाने पर प्रमोद तिवारी ने कहा है कि यह मंत्री के निजी विचार हो सकते हैं। हालांकि आज क्रिसमस है मैं सबको बधाई देता हूं और सांता क्लाज लोगों को गिफ्ट जरूर देते हैं। जबकि निलंबन के बाद बृजभूषण शरण सिंह के डब्ल्यूएफआई से दूरी बनाने के बयान पर प्रमोद तिवारी ने कहा है कि उन्होंने कुश्ती छोड़ने की बात कही है यह उनके अपने निजी विचार हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि इस पूरे घटनाक्रम के लिए मैं खेल मंत्रालय और बीजेपी सरकार को दोषी मानता हूं। क्योंकि जब बेटियां सड़क पर बैठी थीं, तब सरकार का कोई एक्शन नहीं दिखा। जब चुनाव हुआ तब भी सरकार हिली नहीं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी को जब लगा कि एक मजबूत वोट बैंक उनके हाथ से जा रहा है तब उन्होंने इसमें दखल दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की गलती से दो समुदाय आमने-सामने आ गए हैं।

कभी नहीं हुआ 147 सांसदों का निलंबन
यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य द्वारा विपक्षी गठबंधन को मुद्दा विहीन बताए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि हमारे लिए सबसे बड़ा मुद्दा देश के लोकतंत्र को बचाने का है। 147 सांसदों का निलंबन देश के इतिहास में कभी नहीं हुआ। बीजेपी जो कर रही है इससे देश को बचाने की जरूरत है। बीजेपी लोगों की पीड़ा नहीं समझती है। क्योंकि वह अंग्रेजों की सेना में शामिल होने की बात कर रही थी। उन्होंने कहा कि जो भी देश की पीड़ा को नहीं समझता है, वह लोकतंत्र में विश्वास नहीं करता है। उन्होंने कहा कि हम देश को महंगाई और बेरोजगारी से बचना चाहते हैं। देश का सुंदर भविष्य बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से रुपए का डालर के मुकाबले अवमूल्यन हो रहा है, हम रुपए को सम्मान देना चाहते हैं। हमारी लड़ाई इन्हीं मुद्दों को लेकर है। प्रमोद तिवारी ने कहा है कि केंद्र की सत्ता से जब तक बीजेपी नहीं हटेगी तब तक तानाशाही भी नहीं हटेगी और लोकतंत्र नहीं बचेगा।

अमेठी से अपनत्व भरा नाता
वहीं केंद्रीय मंत्री और अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी द्वारा गांधी परिवार के किसी भी नेता के उनके मुकाबले चुनाव लड़ने की चुनौती के सवाल पर कहा कि अमेठी की पहचान गांधी परिवार से है। गांधी परिवार का अमेठी से अपनत्व भरा नाता है। उसे किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि इतना तय है कि अगर स्मृति ईरानी इस बार अमेठी से चुनाव लड़ती हैं तो उन्हें अपनी जमानत बचानी भी मुश्किल पड़ेगी।

Also Read

अमेठी हत्याकांड पर सीएम योगी का बड़ा फैसला, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

5 Oct 2024 06:34 PM

लखनऊ यूपी@7 : अमेठी हत्याकांड पर सीएम योगी का बड़ा फैसला, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

UP Latest News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर जनपद अमेठी में शिक्षक और उसके परिवार की हत्याकांड के पीड़ित परिजनों से भेंट की। वहीं अमेठी पुलिस ने शिक्षक व उसकी पत्नी और बच्चीयों के हत्याकांड का बड़ा खुलासा किया है। इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम ... और पढ़ें