इस बार काम नहीं आया कुदरत का निजाम : टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हुआ पाकिस्तान, यूएसए ने सुपर-8 के लिए किया क्वालिफाई

टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हुआ पाकिस्तान, यूएसए ने सुपर-8 के लिए किया क्वालिफाई
UPT | पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम।

Jun 15, 2024 02:22

यूएसए और आयरलैंड के बीच टी-20 वर्ल्ड कप के मैच में बारिश और गीली आउटफील्ड की वजह से एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। जिसके कारण अंपायर्स ने मैच रद्द करने का फैसला किया।

Jun 15, 2024 02:22

Short Highlights
  • पाकिस्तान 2014 के बाद पहली बार ग्रुप चरण से हुआ बाहर
  • सुपर-8 में पहुंचने के साथ ही अमेरिका अगले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए किया क्वालिफाई
New Delhi News : कुदरत का निजाम इस बार पाकिस्तान के काम नहीं आया और वह टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप चरण से ही बाहर हो गया। जबकि अपना पहला टी-20 वर्ल्ड कप खेल रही अमेरिका की टीम सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। सुपर-8 में जगह बनाने के साथ अमेरिका ने भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने जा रहे 2026 टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है।

रद्द हुआ यूएसए और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाला का मैच
यूएसए और आयरलैंड के बीच टी-20 वर्ल्ड कप के मैच में बारिश और गीली आउटफील्ड की वजह से एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। जिसके कारण अंपायर्स ने मैच रद्द करने का फैसला किया। फ्लोरिडा में मैच के शुरू होने से पहले काफी बारिश हुई थी, जिसके कारण मैदान गीला था और मैदानकर्मियों द्वारा लंबे समय तक मैदान को सूखाने की कोशिश की गई, लेकिन जब लगा कि मैच शुरू हो सकता है, तो एक बार फिर मौसम खराब हो गया। अमेरिका और आयरलैंड को 1-1 अंक मिले हैं। इसके साथ ही ग्रुप ए से भारत के बाद अमेरिका की टीम सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान का सफर लीग स्टेज में ही खत्म हो गया है, क्योंकि आयरलैंड के खिलाफ अपना आखिरी मैच जीतने बाद भी पाकिस्तान की टीम के 4 अंक ही होंगे जबकि अमेरिका की टीम के चार मैच खेलने के बाद पांच अंक हो गए हैं।

लगातार जारी है पाकिस्तान का निराशाजनक प्रदर्शन
पाकिस्तान क्रिकेट टीम का निराशाजनक प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है और टीम टी-20 वर्ल्ड में ग्रुप चरण के अपने अंतिम मैच से पहले ही सुपर आठ चरण की दौड़ से बाहर हो गई है। बाबर आजम की अगुआई वाली टीम ग्रुप चरण से आगे बढ़ने में असफल रही, जबकि पहली बार टूर्नामेंट में खेलने उतरी सह मेजबान अमेरिका ने इतिहास रचते हुए सुपर आठ चरण के लिए क्वालिफाई कर लिया। 

2022 की उपविजेता रही है पाकिस्तान की टीम
अमेरिका और आयरलैंड के बीच फ्लोरिडा में खेला जाने वाला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। अमेरिका को मैच रद्द होने से जहां फायदा हुआ और ग्रुप-ए से भारत के बाद वह सुपर आठ में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बन गई। वहीं, इसका सबसे ज्यादा प्रभाव 2009 की चैंपियन टीम पाकिस्तान पर पड़ा जिसका सफर ग्रुप चरण में ही थम गया। पाकिस्तान के लिए यह काफी निराशाजनक है क्योंकि टीम 2022 की उपविजेता रही थी। इतना ही नहीं उसके नाम पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार सेमीफाइनल में पहुंचने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। 

पाकिस्तान से आगे निकला अमेरिका
पाकिस्तान के फैंस चाहते थे कि आयरलैंड किसी भी तरह अमेरिका को हरा दे जिससे पाकिस्तान की उम्मीदें बनी रहे, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद मुकाबले में टॉस भी नहीं हो सका और उसकी सभी उम्मीदें धूमिल हो गईं। ग्रुप-ए में भारत तीन मैचों में तीन मैच जीतकर छह अंक लेकर शीर्ष पर बना हुआ है, जबकि अमेरिका के पांच अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर मौजूद है। पाकिस्तान की टीम तीन मैचों में एक जीत और दो हार के साथ दो अंक लेकर तीसरे स्थान पर है और अगर वह अपना अंतिम ग्रुप मैच जीत भी लेती है तो उसके चार अंक ही होंगे।  

2014 के बाद पहली बार ग्रुप चरण में थमा पाक का सफर
पाकिस्तान की टीम 10 साल बाद पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप चरण से बाहर हुई है। 2014 के बाद पहली बार है जब पाकिस्तान की टीम अगले दौर में खेलती नजर नहीं आएगी। 2014 में पाकिस्तान ग्रुप दो में था और उसने चार में से सिर्फ दो ही मुकाबले जीते थे। पाकिस्तान ने हालांकि उस समय ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश को हराया था, लेकिन भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली हार ने उसके लिए आगे के दरवाजे बंद कर दिए थे। 

पाकिस्तान को यूएसए और भारत से करना पड़ा था हार का सामना
पाकिस्तान की शुरुआत इस टी-20 वर्ल्ड कप में अच्छी नहीं रही थी और उसे पहले अमेरिका तथा रविवार को भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। अमेरिका ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराया था, जबकि भारत ने न्यूयॉर्क में खेले गए रोमांचक मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी टीम को छह रन से मात दी थी। पाकिस्तान की टीम 2009 में चैंपियन बनकर उभरी थी, लेकिन तब से वो अब तक कभी इस टूर्नामेंट का खिताब नहीं जीत सकी है। पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन पिछले साल भारत में खेले गए वनडे विश्व कप में भी निराशाजनक रहा था और वह सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी थी और अब टीम टी-20 वर्ल्ड कप में भी ग्रुप चरण से आगे नहीं बढ़ सकी। 

Also Read

22 दिन तक चलेगा संसद सत्र, हो सकते हैं ये बड़े एलान

6 Jul 2024 04:52 PM

नेशनल 23 जुलाई को पेश होगा मोदी 3.0 का पहला बजट : 22 दिन तक चलेगा संसद सत्र, हो सकते हैं ये बड़े एलान

नरेंद्र मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल का पहला बजट 23 जुलाई को पेश करेगी। 18वीं लोकसभा के गठने के बाद से ही बजट को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। और पढ़ें