प्रधानमंत्री ने पूरे जम्मू-कश्मीर में नागरिक बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और सार्वजनिक सुविधाओं के प्रावधान के लिए 3150 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया।
PM Modi in Kashmir : पीएम मोदी ने कश्मीर को दीं ढेरों सौगातें, इलेक्ट्रिक ट्रेन, सबसे लंबी रेल सुरंग और...
Feb 20, 2024 22:21
Feb 20, 2024 22:21
- प्रधानमंत्री मोदी ने इसके अलावा घाटी में कई और रेल प्रोजेक्ट्स का भी शुभारंभ किया।
- अब ट्रेनें बारामुला से बनिहाल होते हुए संगलदान तक चल सकती हैं।
पीएम ने कश्मीर की पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
जम्मू से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कश्मीर में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री ने श्रीनगर से संगलदान और संगलदान से श्रीनगर तक की इलेक्ट्रिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह कश्मीर की पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन होने जा रही है। इसके साथ ही पीएम ने संगलदान और बारामुला स्टेशन के बीच डीईएमयू ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई।
पीएम ने देश की सबसे लंबी सुरंग का किया उद्घाटन
इलेक्ट्रिक ट्रेन के अलावा प्रधानमंत्री ने उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) पर भारत की सबसे लंबी रेलवे सुरंग का भी उद्घाटन किया। जानकारी के मुताबिक यह सुरंग 12.77 किलोमीटर लंबी हैं। अब ट्रेनें बारामुला से बनिहाल होते हुए संगलदान तक चल सकती हैं।
पीएम ने अन्य रेल प्रोजेक्ट्स को भी दिखाई हरी झंडी
प्रधानमंत्री मोदी ने इसके अलावा घाटी में कई और रेल प्रोजेक्ट्स का भी शुभारंभ किया। अब जम्मू-कश्मीर में बारामूला-श्रीनगर-बनिहाल-संगलदान रेल खंड का विद्युतीकरण कर दिया गया है। पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर में बनिहाल-खड़ी-सुम्बड़-संगलदान सेक्शन के बीच नई रेल लाइन का भी उद्घाटन किया।
अन्य परियोजनाओं का भी हुआ शुभारंभ
प्रधानमंत्री ने पूरे जम्मू-कश्मीर में नागरिक बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और सार्वजनिक सुविधाओं के प्रावधान के लिए 3150 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं का उद्घाटन कर रहे हैं उनमें सड़क परियोजनाएं और पुल, ग्रिड स्टेशन, रिसिविंग स्टेशन ट्रांसमिशन लाइन परियोजनाएं, सामान्य प्रवाह उपचार संयंत्र और सीवेज उपचार संयंत्र, कई डिग्री कॉलेज भवन, श्रीनगर शहर में बेहतर यातायात प्रबंधन प्रणाली, आधुनिक नरवाल फल मंडी, कठुआ में औषधि परीक्षण प्रयोगशाला, और ट्रांजिट आवास - गांदरबल तथा कुपवाड़ा में 224 फ्लैट शामिल हैं। जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी जा रही है उनमें जम्मू-कश्मीर में पांच नए औद्योगिक एस्टेट का विकास, जम्मू स्मार्ट सिटी के एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र के लिए डेटा सेंटर/आपदा रिकवरी केंद्र, परिम्पोरा श्रीनगर में ट्रांसपोर्ट नगर का उन्नयन, 62 सड़क परियोजनाओं और 42 पुलों का उन्नयन और ट्रांजिट आवास के विकास के लिए परियोजना शामिल है। ट्रांजिट आवास के लिए अनंतनाग, कुलगाम, कुपवाड़ा, शोपियां और पुलवामा जिलों में नौ स्थानों पर 2816 फ्लैट बनाए जाएंगे।
Also Read
9 Jan 2025 04:31 PM
दिल्ली और ग्रेटर नोएडा में 3 स्थानों पर 17 से 22 जनवरी तक ऑटो एक्सपो 2025 लगने वाला है। हम आपको इस गाड़ियों के मेले में आने वाली 7 कारों में बताने जा रहे हैं... और पढ़ें