Lucknow News : सेवानिवृत्त IPS बृजभूषण बने मानवाधिकार आयोग के सदस्य

सेवानिवृत्त IPS बृजभूषण बने मानवाधिकार आयोग के सदस्य
UPT | आईपीएस

Mar 12, 2024 14:19

रिटायर आईपीएस ब्रज भूषण उत्तर प्रदेश मानवाधिकार आयोग के सदस्य नियुक्त किए गए हैं। उनका कार्यकाल तीन वर्ष का होगा।

Mar 12, 2024 14:19

Lucknow News : रिटायर आईपीएस ब्रज भूषण उत्तर प्रदेश मानवाधिकार आयोग के सदस्य नियुक्त किए गए हैं। उनका कार्यकाल तीन वर्ष का होगा। मंगलवार को राज्यपाल की मंजूरी के बाद प्रमुख सचिव गृह ने नियुक्ति आदेश जारी किया। एडीजी जोन लखनऊ के पद से रिटायर हुए आईपीएस बृजभूषण को राज्य मानवाधिकार आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है। बृजभूषण भाजपा सरकार के करीबी अधिकारियो में गिने जाते रहे हैं।
 

Also Read

एजाज खान का पहला सियासी दांव फेल, चंद्रशेखर रावण की आजाद समाज पार्टी से महाराष्ट्र में लड़ा था चुनाव

23 Nov 2024 04:00 PM

नेशनल फॉलोअर 56 लाख और वोट सिर्फ 79 : एजाज खान का पहला सियासी दांव फेल, चंद्रशेखर रावण की आजाद समाज पार्टी से महाराष्ट्र में लड़ा था चुनाव

अभिनेता एजाज खान ने वर्सोवा विधानसभा सीट से महाराष्ट्र चुनाव लड़ा था और उन्होंने नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद की पार्टी, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के टिकट पर नामांकन किया था। हालांकि, मतगणना के दौरान 10वें राउंड तक एजाज खान महज 79 वोट ही हासिल कर पाए। और पढ़ें