IAS बनने का सपना ले गया दिल्ली : कोचिंग सेंटर हादसे में गई जान, बचपन से मेधावी रही श्रेया ने अप्रैल में लिया था एडमिशन

कोचिंग सेंटर हादसे में गई जान, बचपन से मेधावी रही श्रेया ने अप्रैल में लिया था एडमिशन
UPT | यूपी की श्रेया यादव

Jul 28, 2024 20:16

दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसे में श्रेया यादव की मौत से हर कोई दुखी है। आखों में आईएएस बनने का सपना लेकर जहां पढ़ने गई थी, वहीं से उसकी लाश वापस आई है। श्रेया की मौत ने उसके पूरे परिवार को झकझोर दिया है...

Jul 28, 2024 20:16

New Delhi : दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसे में श्रेया यादव की मौत से हर कोई दुखी है। आखों में आईएएस बनने का सपना लेकर जहां पढ़ने गई थी, वहीं से उसकी लाश वापस आई है। श्रेया की मौत ने उसके पूरे परिवार को झकझोर दिया है। श्रेया से परिवार वालों की 26 जुलाई को आखिरी बार बात हुई थी। श्रेया बचपन से ही मेधावी छात्रा रही है। जिस कोचिंग संस्थान में वह सपना पूरा करने आई थी, उसी कोचिंग संस्थान की बदहाल व्यवस्था ने उसकी जान ले ली।

यह भी पढ़ें- कोचिंग हादसे से श्रेया के परिवार पर दुखों का पहाड़ : चाचा का दर्द छलका- ये हत्यारी दिल्ली! मोर्चरी में बेटी का चेहरा तक देखने नहीं दिया

यूपी के इस जिले की रहने वाली है श्रेया
श्रेया यादव अम्बेडकरनगर जिले के अकबरपुर तहसील क्षेत्र के हासिमपुर बरसांवा की रहने वाली थी। उसके पिता का नाम राजेंद्र यादव है। इंटर की परीक्षा पास करने के बाद उसने केएनआई सुल्तानपुर से बीएससी और एमएससी एग्रीकल्चर से किया। अप्रैल 2024 में ही सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए दिल्ली के राव आईएएस कोचिंग संस्थान में दाखिला लिया था। वह आईएएस बनने का सपना लेकर दिल्ली आई थी।



26 जुलाई को घरवालों ने की थी बात
परिजनों के अनुसार, 26 जुलाई को उनकी बात हुई थी। श्रेया ने अपनी अच्छी तैयारी की बात बताई थी। श्रेया के पिता, राजेंद्र यादव, बसखारी बाजार में दूध डेयरी की दुकान चलाते हैं, जबकि उसकी मां एक गृहिणी हैं। श्रेया के दो छोटे भाई भी हैं जो अभी पढ़ाई कर रहे हैं। उनके चाचा, धर्मेंद्र यादव, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं और श्रेया उनके मार्गदर्शन में तैयारी कर रही थी। शनिवार की शाम को, कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में स्थित लाइब्रेरी में बारिश के बाद पानी भरने के कारण उसकी दुखद मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसा : मालिक और कॉर्डिनेटर गिरफ्तार, दिल्ली के मेयर ने दिए कार्रवाई के सख्त निर्देश

देर शाम तक घर पहुंच सकता है शव
परिवार के सदस्य इस दुखद घटना पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं। महिलाएं इस खबर को सुनकर बेसुध हो गई हैं। श्रेया के पिता, राजेंद्र यादव, सूचना मिलते ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए ताकि शव को वहां से लेकर आ सकें। इस खबर को सुनकर सभी लोग स्तब्ध रह गए हैं। कोई भी नहीं सोच सकता था कि एक प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर इतनी गंभीर लापरवाही हो सकती है। गांव और आस-पड़ोस के लोग संस्थान की इस लापरवाही के लिए उसके मालिक को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। परिवार के सदस्यों ने बताया कि शव के पोस्टमॉर्टम के बाद देर शाम तक घर पहुंचने की संभावना है।

एसडीएम सदर ने छात्रा के घरवालों से की मुलाकात
घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीएम सदर, सौरभ शुक्ला, ने परिवार के सदस्यों से मिलकर श्रेया की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने आश्वस्त किया कि परिवार को किसी भी आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी। परिजनों ने घटना की न्यायिक जांच की मांग की है और उनका कहना है कि यह हादसा नहीं, बल्कि हत्या है। परिजनों का आरोप है कि ऐसी लापरवाही की कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। मां का रो-रो कर बुरा हाल है और दोनों भाई भी इस घटना से अत्यंत दुखी हैं।

यह भी पढ़ें- दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसा : तीनों मृतक छात्र-छात्राओं की पहचान, यूपी के इस जिले की रहने वाली थी श्रेया यादव

Also Read

अखिलेश यादव के यूपी STF पर की टिप्पणी, बुलडोजर पर चुप्पी

19 Sep 2024 07:58 PM

नेशनल हरियाणा में आकाश आनंद : अखिलेश यादव के यूपी STF पर की टिप्पणी, बुलडोजर पर चुप्पी

आकाश आनंद ने बीजेपी और कांग्रेस पर भी कड़ी टिप्पणी की, यह कहते हुए कि बसपा-इनेलो गठबंधन हरियाणा विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत की ओर बढ़ रहा है... और पढ़ें