ऑथर Mazkoor Alam

राम मंदिर समारोह : बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नहीं जाएंगी, जानें क्या है वजह

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नहीं जाएंगी, जानें क्या है वजह
Uttar Pradesh Times | TMC chief Mamata Banerjee

Dec 27, 2023 14:57

तृणमूल कांग्रेस का मानना है कि भाजपा राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का इस्तेमाल राजनीतिक टूल की तरह करना चाह रही है और इसमें शामिल होकर टीएमसी विपक्ष की भूमिका निभाने के लिए तैयार नहीं है।

Dec 27, 2023 14:57

नई दिल्ली : अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां  जोर-शोर से चल रही है। 22 जनवरी 2024 को होने वाले इस समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज इसमें शामिल होने का आमंत्रण स्वीकार चुके हैं। प्राण-प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस समारोह में शामिल नहीं होने का निर्णय लिया है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मंदिर ट्रस्ट की ओर से कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रण भेजा गया है। इसके अलावा पक्ष-विपक्ष के बड़े नेताओं को भी इस समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम की तैयारी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की देख-रेख में हो रही है।

इस वजह से किया मना
इस कार्यक्रम के लिए तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी को भी आमंत्रित किया है। मगर उनकी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस की तरफ से इस कार्यक्रम में शामिल न होने का फैसला लिया गया है। हालांकि टीएमसी की ओर से आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं की है, मगर ऐसी संभावना जताई जा रही है। ममता बनर्जी के करीबी पार्टी सूत्रों के हवाले से यह कहा गया कि भारतीय जनता पार्टी ने इसका राजनीतिकरण कर दिया है। इसलिए इससे दूरी बरती जा रही है। पार्टी का मानना है कि भाजपा समारोह का इस्तेमाल राजनीतिक टूल की तरह करना चाह रही है और इसमें शामिल होकर टीएमसी विपक्ष की भूमिका निभाने के लिए तैयार नहीं है।

Also Read

1995 बैच के हैं IPS, यूपी में शाहजहांपुर के मूल निवासी हैं दीपम सेठ

23 Nov 2024 09:51 PM

नेशनल उत्तराखंड को मिलेंगे नए DGP : 1995 बैच के हैं IPS, यूपी में शाहजहांपुर के मूल निवासी हैं दीपम सेठ

उत्तराखंड सरकार ने 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया जाएगा। और पढ़ें