IGRS शिकायत निस्तारण में हरदोई को 10वीं रैंक : डीएम ने दिए सख्त निर्देश, बोले- संतोषजनक रैंकिंग नहीं...

डीएम ने दिए सख्त निर्देश, बोले- संतोषजनक रैंकिंग नहीं...
UPT | हरदोई जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह

Nov 07, 2024 19:38

हरदोई के जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने इसे संतोषजनक नहीं माना है। उन्होंने कहा कि आगामी महीनों में आईजीआरएस शिकायतों का निपटारा और बेहतर तरीके से किया जाएगा...

Nov 07, 2024 19:38

Short Highlights
  • आईजीआरएस निस्तारण में हरदोई को 10वीं रैंक
  • डीएम ने किया रैंकिंग सुधार का संकल्प
  • अधिकारियों को दिए सख्त आदेश
Hardoi News : हरदोई जिले को आईजीआरएस (इंटीग्रेटेड ग्रिवांस रेड्रेसल सिस्टम) शिकायतों के निस्तारण में उत्तर प्रदेश में 10वीं रैंकिंग प्राप्त हुई है। हालांकि, हरदोई के जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने इसे संतोषजनक नहीं माना है। उन्होंने कहा कि आगामी महीनों में आईजीआरएस शिकायतों का निपटारा और बेहतर तरीके से किया जाएगा, ताकि जिले की रैंकिंग में सुधार हो सके और अच्छा प्रदर्शन किया जा सके।

डीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश
डीएम मंगला प्रसाद सिंह आईजीआरएस शिकायतों को लेकर गंभीर दिखाई दिए। उन्होंने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों, एसडीएम और बीडीओ को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे कार्यालय में सबसे पहले आईजीआरएस शिकायतों की स्थिति का अवलोकन करें। उन्होंने यह भी कहा कि लम्बित शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए और किसी भी विभाग में आईजीआरएस शिकायतों को डिफाल्ट श्रेणी में नहीं आने देना चाहिए। 



लापरवाही मिलने पर होगी कार्रवाई
इसके साथ ही हरदोई जिले को शिकायतों के निस्तारण में उत्तर प्रदेश में 10वीं रैंकिंग मिलने पर डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने चेतावनी दी कि अगर किसी भी विभाग में आईजीआरएस से संबंधित शिकायत डिफाल्ट श्रेणी में पाई जाती है, तो संबंधित विभागाध्यक्ष के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

ये भी पढ़ें- बदायूं में शुरू होगा 'मिनी कुंभ' मेला : मौत का कुआं और घुड़दौड़ होंगे आकर्षण का केंद्र, तैयारियां जोरों पर

Also Read

आधार और मार्कशीट में मेल नहीं खा रहा नाम तो ऐसे कर सकते हैं आवेदन, एनटीए ने बताया समाधान

7 Nov 2024 09:56 PM

नेशनल JEE Mains-2025 : आधार और मार्कशीट में मेल नहीं खा रहा नाम तो ऐसे कर सकते हैं आवेदन, एनटीए ने बताया समाधान

एनटीए की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, "संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य)-2025 के ऑनलाइन आवेदन पत्रों के लिए पंजीकरण 28 अक्टूबर 2024 को जारी सार्वजनिक सूचना के अनुसार शुरू हो गया है। और पढ़ें