UP Latest News : गुरुवार को मोदी सरकार ने लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक प्रस्तुत किया। विपक्ष ने इस विधेयक का विरोध करते हुए हंगामा किया। संसद में अखिलेश और अमित शाह की तीखी बहस देखने को मिली। वहीं मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने क्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान विपक्ष की भूमिका पर कटाक्ष किया। वहीं सपा के बागी नेता अभय सिंह चर्चाओं में बने हुए हैं। इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें...
यूपी@7 : उत्तर प्रदेश में वक्फ विधेयक पर गरमाई राजनीति, पढ़ें दिनभर की अहम खबरें
Aug 08, 2024 18:50
Aug 08, 2024 18:50
विधेयक का विरोध करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, "यह पूरी तरह से सोची-समझी राजनीति का हिस्सा है। अगर जिलाधिकारी को इतनी सारी शक्तियाँ सौंप दी जाती हैं, तो आप जानते हैं कि एक जिले में क्या हो सकता है, जिसका असर भविष्य की पीढ़ियों पर पड़ सकता है। बीजेपी इस विधेयक को अपने हताश और निराश समर्थकों को खुश करने के लिए लाने का प्रयास कर रही है।"
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
वक्फ बिल पर मथुरा की सांसद बोलीं
संसद के मानसून सत्र में मथुरा की सांसद और प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी ने वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान विपक्ष की भूमिका पर कटाक्ष किया। उन्होंने इस दौरान विपक्षी दलों की आलोचना करते हुए कहा कि विपक्ष का मुख्य उद्देश्य केवल सरकार के हर कदम का विरोध करना है, चाहे वह कितना ही महत्वपूर्ण या जनहितकारी क्यों न हो।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष को दी सख्त नसीहत
लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 को पेश किए जाने के बाद से ही राजनीतिक हलकों में घमासान मचा हुआ है। जहां एक ओर सरकार इसे सुधारात्मक कदम के रूप में देख रही है, वहीं विपक्ष इस विधेयक को संविधान और संघवाद पर सीधा हमला मानकर इसका पुरजोर विरोध कर रहा है। इस मुद्दे पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष को कड़ी नसीहत दी है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
मायावती की मोदी सरकार को नसीहत
बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए बीजेपी की मोदी सरकार को बड़ी नसीहत दी है। मायावती ने कहा कि केंद्र और यूपी सरकार द्वारा मस्जिद, मदरसा, वक्फ आदि मामलों में जबरदस्ती की दखलंदाजी और मंदिर-मठ जैसे धार्मिक मामलों में अति-दिलचस्पी लेना संविधान और धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत के विपरीत है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
यूपी के सरकारी कार्यालयों में प्राइवेट कर्मचारी नहीं करेंगे काम
यूपी के सरकारी कार्यालयों में अब प्राइवेट कर्मचारी काम नहीं कर पाएंगे। शासन ने सरकारी कर्मचारियों के द्वारा रखे गए प्राइवेट कर्मचारियों को हटाने का निर्देश दिया है। इस तरह के लोगों से शासकीय व विभागीय कार्य कराने पर नाराजगी जताई गई है। शासन का मानना है कि राजस्व कार्यालय और थानों में निजी कर्मचारियों से कार्य कराया जा रहा है, जिस कारण भ्रष्टाचार बढ़ रहा है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
अभय सिंह अयोध्या में कमल खिलाने में जुटे
यूपी में विधानसभा की 10 सीटों पर उपचुनाव की सरगर्मियों के बीच समाजवादी पार्टी के बागी विधायक अपनों के निशाने पर हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ के अयोध्या दौरे के दौरान उनसे मुलाकात के बाद सपा ने अपने बागी विधायक पर हमला तेज कर दिया है। अभय सिंह की उपचुनाव को लेकर भाजपा के पक्ष में सक्रियता देखकर सपा भड़क गई है। पार्टी प्रवक्ता हसन चांद ने अभय सिंह को गद्दार बताते हुए कहा कि जनता ऐसे लोगों को सबक सिखाएगी। पार्टी अभय सिंह की सदस्यता रद्द कराने की कोशिशें कर रही है, जिससे उनकी घेराबंदी की जा सके।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
इकरा हसन को पाकिस्तान से आम भेजने का दावा
उत्तर प्रदेश की कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन बुधवार शाम एक सोशल मीडिया पोस्ट के कारण सुर्खियों में आ गईं। वायरल हो रहे पोस्ट में यह आरोप लगाया गया कि इकरा हसन को पाकिस्तान से आम की टोकरी प्राप्त हुई है। सांसद ने इस पोस्ट को झूठा करार देते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इकरा हसन का आरोप है कि उन्हें बदनाम करने की नीयत से झूठी अफवाह फैलाई जा रही है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
बरेली में 13 महीने में 10 महिलाओं का कत्ल
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में पिछले 13 महीनों में 10 महिलाओं के कत्ल की खौफनाक घटनाएं सामने आई हैं। इनमें से आठ महिलाओं का कत्ल एक ही पैटर्न पर हुआ है, जो किसी सीरियल किलर या साइको किलर की ओर इशारा कर रहा है। इन हत्याओं की जांच में पुलिस पूरी गंभीरता से जुटी हुई है, लेकिन अभी तक अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस ने इन मामलों के संदिग्धों के तीन स्केच जारी किए हैं और इन स्केचों को गांवों और कस्बों में लगाकर आम जनता से सहयोग की अपील की है। बावजूद इसके, हत्यारा अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। महिलाएं डर के मारे घरों से बाहर निकलने से भी कतरा रही हैं।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
थूक लगाकर मसाज करने वाले सैलून संचालक के खोखे पर चला बुलडोजर
यूपी के कन्नौज से बेहद ही शर्मनाक तस्वीरें सामने आईं थीं। थूक लगाकर चेहरे पर करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस घिनौनी हरकत को देखते हुए पुलिस ने भी वायरल वीडियो को संज्ञान में लेने के बाद हरकत में आ गई। पुलिस ने आरोपी सैलून संचालक यूसुफ को अरेस्ट कर लिया है। जांच में पाया गया कि लकड़ी के खोखे में अवैध रूप से सैलून चल रहा था। जिसे पुलिस ने बुलडोजर से ढहा दिया।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
विनेश पर बीजेपी नेता की अभद्र टिप्पणी से बवाल
पहलवान विनेश फोगाट के खिलाफ अलीगढ़ में भाजपा नेता विशाल वार्ष्णेय आनंद ने फेसबुक पर अपमानजनक टिप्पणी की है। इसके विरोध में गुरुवार सुबह जाट वंशावली के जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह की अगुवाई में बड़ी संख्या में लोगों ने क्वार्सी थाने के सामने प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोपी के खिलाफ तुरंत मुकदमा दर्ज करने और कार्रवाई करने की मांग की।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
Also Read
7 Sep 2024 04:28 PM
भारत में लाखों यात्री प्रतिदिन रेल यात्रा करते हैं और भारतीय रेलवे यात्रियों को कई सुविधाएं प्रदान करता है। लेकिन कई बार यात्री इन सुविधाओं के बारे में अनजान रहते हैं। ऐसी ही एक अनोखी... और पढ़ें