योगी सरकार हर साल की भांति इस बार भी प्रदेश की महिलाओं को दिवाली पर तोहफा देने जा रही है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत योगी सरकार...
दिवाली पर योगी का सरकार का तोहफा : उज्जवला योजना के तहत इन लोगों को मिलेगा फ्री सिलेंडर
Oct 03, 2024 01:25
Oct 03, 2024 01:25
- साल में दो सिलेंडर फ्री उज्जवला लाभार्थियों को दिए जाते हैं।
- मंगलवार को सीएम योगी ने की थी समीक्षा बैठक।
होली और दिवाली पर मिलता है तोहफा
दरअसल, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना पूरे देश में चलाई जा रही है। इसके तहत साल में दो सिलेंडर फ्री उज्जवला लाभार्थियों को दिए जाते हैं। पहला सिलेंडर दिवाली पर मिलता है और दूसरा सिलेंडर होली पर दिया जाता है।
सिलेंडर बांटने के निर्देश जारी
त्योहारों को लेकर मुख्यमंत्री योगी ने मंगलवार को समीक्षा बैठक की थी। जिसमें सीएम योगी ने दीपावली पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के सभी लाभार्थियों को फ्री रसोई गैस सिलेंडर बांटने के निर्देश जारी किए थे। मुख्यमंत्री योगी ने कहा था कि त्योहार से पहले इन सभी लाभार्थियों तक रसोई गैस सिलेंडर पहुंच जाना चाहिए। पुलिस और प्रशासन के अफसरों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग करके त्योहार में सुरक्षा- व्यवस्था पर भी लंबी बातचीत की।
सफाई का पूरा ध्यान रखा जाए : CM
सीएम योगी ने नवरात्र के समय प्रमुख स्थानों पर आवश्यक पुलिस बल रखने का निर्देश दिए हैं। मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी धाम, सहारनपुर में मां शाकुम्भरी मंदिर, वाराणसी में विशालाक्षी मंदिर और बलरामपुर में मां पाटेश्वरी धाम में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के सभी इंतजाम कर लिए जाए। हर मंदिर परिसर में सफाई का पूरा ध्यान रखा जाए।
Also Read
16 Oct 2024 06:00 AM
Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है। और पढ़ें