संगम नगरी में जनवरी 2025 में लगने वाले महाकुंभ को लेकर योगी सरकार की तरफ से तैयारियां तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के सुगम यातायात व्यवस्था और गंगा यमुना के दूसरे किनारे पर मेले के...
Prayagraj News : महाकुंभ में होगा 30 पंटून पुलों का निर्माण, पूजा पाठ कर पानी में उतारा पीपा...
Oct 22, 2024 23:35
Oct 22, 2024 23:35
जानें कहां बनेंगे पीपे का पुल
प्रयागराज में गंगा यमुना का जलस्तर घटते ही लोक निर्माण विभाग कुंभ मेले की ओर से पीपा पुल बनाने का काम शुरू हो गया है। ओल्ड जीटी पर दो, गंगोली शिवाला पर एक और हरिश्चंद्र मार्ग पर पुल बनाने का काम शुरू हुआ है। मंगलवार से अन्य चार पुलों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसमें झूंसी की ओर दो पुलिया बनाने का काम पिछले एक सप्ताह से चल रहा है। लेकिन, आज संगम क्षेत्र के मेन स्नान घाट राम घाट पर भी पीपे के पुल बनाने की शुरुआत हो गई है।
क्या कहते हैं मेला अधिकारी
अपर मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी के अनुसार, इस बार महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान रखते हुए 30 पीपा पुल का निर्माण किया जाना है। पुल बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पुल निर्माण वाले स्थल पर चकर्ड प्लेट भी बिछाई जा रही है। 30 नवंबर तक पुलों का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 2019 के कुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 22 पुलों का निर्माण कराया गया था। लेकिन, इस बार महाकुंभ है इस मेला क्षेत्र का भी विस्तार किया गया है, जिसके कारण इस बार 30 पीपा पुलों का निर्माण किया जाएगा।
Also Read
22 Nov 2024 06:36 PM
उत्तर प्रदेश सरकार ने आगामी महाकुंभ 2025 को सुरक्षित और अग्नि-मुक्त बनाने के लिए अहम कदम उठाए हैं। सरकार ने मेले में आग की घटनाओं को रोकने के लिए कई कड़े प्रतिबंध और दिशा-निर्देश जारी किए हैं... और पढ़ें