मेडिकल संस्थानों में दाखिले के लिए हुई नीट प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर पूरे देश में छात्र संगठनों से लेकर राजनीतिक दलों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने भी...
Prayagraj News : सुप्रीम कोर्ट की नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को कड़ी फटकार, रद्द नहीं होगी नीट परीक्षा...
Jun 11, 2024 16:09
Jun 11, 2024 16:09
- आदमी पार्टी का नीट परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर प्रदर्शन।
- सरकार ने पेपर रद्द नहीं किया तो छात्रों के साथ उग्र आंदोलन का समर्थन करेंगे।
- सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा रद्द करने की मांग वाली जनहित याचिका खारिज कर दी है।
नीट प्रवेश परीक्षा रद्द करने की मांग
प्रयागराज में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मेडिकल की प्रवेश परीक्षा रद्द कर नए सिरे से परीक्षा कराने की मांग की। अपनी मांगों को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एडीएम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। पार्टी के नेताओं ने बीजेपी सरकार पर पेपर लीक कराने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने पेपर रद्द नहीं किया तो छात्रों के साथ उग्र आंदोलन का भी समर्थन करेंगे।
परीक्षा रद्द कराने की याचिका खारिज
इस बीच, सुप्रीम कोर्ट ने नीट प्रवेश परीक्षा रद्द करने की मांग वाली जनहित याचिका खारिज कर दी है। सुप्रीम कोर्ट ने काउंसलिंग पर भी रोक लगाने से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को कड़ी फटकार भी लगाई है। कोर्ट ने कहा कि परीक्षा की शुचिता प्रभावित हुई है। इस पूरे मामले में सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को नोटिस भी जारी किया है।
Also Read
23 Nov 2024 07:33 PM
फूलपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के परिणाम आज घोषित किए गए। जिसमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशी दीपक पटेल ने 11305 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है... और पढ़ें