Prayagraj News : अतीक अहमद की मौत के एक साल बाद मिली उसकी बेनामी संपत्ती, जांच में जुटी पुलिस

अतीक अहमद की मौत के एक साल बाद मिली उसकी बेनामी संपत्ती, जांच में जुटी पुलिस
UPT | माफिया डॉन अतीक अहमद

Jun 03, 2024 13:13

उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन अतीक अहमद की मौत के एक साल बाद भी उसकी बेनामी संपत्तियां मिल रही हैं। पुलिस ने खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के लूकरगंज में अतीक अहमद के एक फ्लैट...

Jun 03, 2024 13:13

Prayagraj News : उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन अतीक अहमद की मौत के एक साल बाद भी उसकी बेनामी संपत्तियां मिल रही हैं। पुलिस ने खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के लूकरगंज में अतीक अहमद के एक फ्लैट का पता लगाया है। अब पुलिस इस फ्लैट के बारे में जानकारी इकट्ठा करने में जुटी है। पुलिस राजस्व विभाग की सहायता से यह जांच कर रही है कि फ्लैट किसके नाम पर खरीदा गया है। इस संपत्ति की कीमत मौजूदा समय में एक करोड़ रुपये से अधिक है।

फिर मिली करोड़ों की संपत्ति
अतीक अहमद की मौत को एक साल से अधिक समय हो चुका है। लेकिन उसकी संपत्तियों की रकम अब भी सामने आ रही है। पुलिस का कहना है कि अतीक अहमद ने खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के लूकरगंज में एक फ्लैट 70 लाख रुपये में खरीदा था, जिसकी मौजूदा कीमत एक करोड़ से भी अधिक है।

पिछले साल 15 अप्रैल को हुई थी अतीक की हत्या
पिछले साल 15 अप्रैल को हुई थी अतीक की हत्या। पुलिस जल्द ही इस संपत्ति को कुर्क करने की अनुमति हासिल करेगी। अनुमति मिलने के बाद गैंगस्टर एक्ट में फ्लैट को कुर्क किया जाएगा। अब तक पुलिस ने अतीक अहमद की करोड़ों की कई संपत्तियों को गैंगस्टर एक्ट में कुर्क किया है। नोएडा में अतीक अहमद का करोड़ों का आलीशान मकान मन्नत को कुर्क किया गया है। एक राजमिस्त्री के नाम की गई 12 करोड़ की जमीन भी कुर्क की गई है। जबकि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम बंगाल होटल के पास मिली बेशकीमती जमीन भी कुर्क करने की तैयारी है।

Also Read

स्नानार्थियों से लेकर पानी तक की होगी निगरानी, अंडर वाटर ड्रोन, सोनार समेत कई सुरक्षा व्यवस्था में हाईटेक उपकरणों का होगा इस्तेमाल

19 Sep 2024 08:24 PM

प्रयागराज महाकुंभ-2025 : स्नानार्थियों से लेकर पानी तक की होगी निगरानी, अंडर वाटर ड्रोन, सोनार समेत कई सुरक्षा व्यवस्था में हाईटेक उपकरणों का होगा इस्तेमाल

प्रयागराज में जनवरी 2025 में होने वाले इस महाकुंभ के लिए जल की सतह पर निगरानी के लिए पहली बार वाटर स्कूटर ब्रिगेड तैनात की जाएगी। इसके अलावा, अंडर वाटर सेफ्टी उपकरणों की खरीद के लिए बजट को स्वीकृति मिल गई है... और पढ़ें