लंबे विचार-विमर्श के बाद, पेशवाई को छावनी प्रवेश और शाही स्नान को राजसी स्नान नाम दिया गया है। महाकुंभ के रिकॉर्ड में इन शब्दों के परिवर्तन का ऐलान दीपावली के बाद होने की संभावना है...
योगी सरकार करेगी ऐलान : कुंभ मेले में नए सनातनी नामों का होगा इस्तेमाल, अखाड़ा परिषद ने दी जानकारी
Oct 08, 2024 19:51
Oct 08, 2024 19:51
- शाही और पेशवाई की जगह सनातनी नामों का होगा इस्तेमाल
- अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने दो नामों का किया चयन
- दिवाली के बाद सीएम योगी करेंगे ऐलान
अखाड़ा परिषद ने इन नामों का किया चयन
दरअसल, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने सोमवार को नामों के बदलाव के लिए विचार-विमर्श किया। परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी और महामंत्री महंत हरी गिरी के साथ अन्य सदस्यों ने विद्वानों से प्राप्त सुझावों पर गहन चर्चा की। इस प्रक्रिया के बाद, 20 से अधिक सुझावों में से शाही स्नान के लिए राजसी स्नान और पेशवाई के लिए छावनी प्रवेश नामों का चयन किया गया।
दीपावली के बाद होगी बैठक
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने बताया कि संत समाज और विद्वानों से प्राप्त सुझावों के आधार पर दो नए नामों का चयन किया गया है। उन्होंने कहा कि दीपावली के बाद प्रयागराज में एक बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में चयनित नामों की आधिकारिक घोषणा की जाएगी, जिससे यह बदलाव औपचारिक रूप से लागू हो सके। जानकारी के अनुसार, सीएम योगी आदित्यनाथ स्वयं दीपावली के बाद प्रयागराज आकर इन नामों का ऐलान करेंगे।
ये भी पढ़ें- यूपी सरकार का महाकुंभ पर फोकस : पर्यटन मंत्री बोले-10 दिसंबर तक पूरी होंगी तैयारियां, पीएम के दौरे की संभावना
Also Read
22 Nov 2024 06:36 PM
उत्तर प्रदेश सरकार ने आगामी महाकुंभ 2025 को सुरक्षित और अग्नि-मुक्त बनाने के लिए अहम कदम उठाए हैं। सरकार ने मेले में आग की घटनाओं को रोकने के लिए कई कड़े प्रतिबंध और दिशा-निर्देश जारी किए हैं... और पढ़ें