खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी के बाद अयोध्या में सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि राम मंदिर और आसपास के क्षेत्र में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है। प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे डीजीपी ने कहा कि सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं।
खालिस्तानी आतंकी पन्नू की धमकी के बाद अयोध्या में बढ़ी सतर्कता : डीजीपी बोले- सुरक्षा पुख्ता
Nov 13, 2024 00:47
Nov 13, 2024 00:47
राम मंदिर परिसर में विशेष सुरक्षा प्रबंध
डीजीपी ने बताया कि श्री राम मंदिर परिसर और उसके आसपास के येलो जोन में पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस प्रकार की किसी भी धमकी को पुलिस गंभीरता से लेती है और तत्काल आवश्यक कार्रवाई करती है।
महाकुंभ की तैयारियों का जायजा
प्रयागराज महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे डीजीपी ने कहा कि महाकुंभ के लिए भी विशेष सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि सभी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और किसी भी चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा नियमित रूप से सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है और आवश्यकता के अनुसार अतिरिक्त बल की तैनाती भी की जा सकती है।
खुफिया एजेंसियों के साथ समन्वय
राज्य पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने यह भी बताया कि खुफिया एजेंसियों के साथ निरंतर समन्वय बनाए रखा जा रहा है, जिससे किसी भी संभावित खतरे से निपटा जा सके। उन्होंने जनता से भी सहयोग की अपील की है और कहा कि कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित करें।
ये भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 : 40 हजार से ज्यादा रिचार्जेबल लाइट्स से रोशन होगा मेला, कैंप्स में नहीं होगी जीरो लाइट की स्थिति
ये भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 : प्रयागराज में पांच दिवसीय द्वादश माधव परिक्रमा यात्रा शुरू, इस दिन होगा समापन
Also Read
14 Nov 2024 09:27 PM
प्रतियोगी छात्र दीपक सिंह ने बताया कि यह फैसला सही समय पर लिया गया है और मुख्यमंत्री ने छात्रों के हित में एक बार फिर अपने संवेदनशील दृष्टिकोण का परिचय दिया है। उनका कहना था कि इस निर्णय से छात्रों का भविष्य सुरक्षित होगा और वे परीक्षा की तैयारी में निश्चिंतता महसूस करेंगे। और पढ़ें