संगम नगरी में 2025 में लगने वाले महाकुंभ मेले में आने वाले पर्यटकों के लिए योगी सरकार द्वारा मुहैया कराई जाने वाली गांव की सुविधाओं के साथ ही ग्रामीण जीवन पर आधारित बांस की झोपड़ियां आकर्षण का केंद्र होंगी।
महाकुंभ 2025 : देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेंगी गांव जैसी सुविधाएं, असम के कारीगर तैयार कर रहे हैं टेंट सिटी
Nov 06, 2024 15:48
Nov 06, 2024 15:48
- इस बंबू कॉटेज में रहने वालों का किराया प्रतिदिन 10,000 रुपये से 30,000 रुपये तक है
- कॉटेज में बाथरूम, चेंज रूम बेड के अतिरिक्त बेहतर लॉकर की सुविधा भी की गई है
- इन कॉटेज के अलावा एक 20 बेड का हॉल भी बनाया जा रहा है
तैयार की जा रही टेंट सिटी
महाकुंभ 2025 को लेकर योगी सरकार के शासन और प्रशासन की तैयारियां तेजी से चल रही है। संगम की रेत में तंबुओं का शहर बसाने के लिए विभागीय अधिकारी के समाज सेवी संस्थाएं भी अपने अपने टेंट सिटी को आखिरी रूप देने में जुटे हुए हैं। महाकुंभ में आने वाले देश और विदेश के मेहमानों के रुकने को लेकर विशेष टेंट सिटी तैयार की जा रही है। वैसे तो प्रशासन की ओर से झूंसी, नैनी में भी बड़ी टेंट सिटी बनाई जा रही है। लेकिन नैनी की अरैल में कुछ खास तरीके की टेंट सिटी तैयार की जा रही है। महाकुंभ में आने वाले विदेशी मेहमानों और श्रद्धालुओं के लिए पर्यटन विभाग के सहयोग से कई निजी कंपनियां टेंट सिटी बना रही है।
असम के कारीगर तैयार कर रहे सिटी
अरैल में बन रही बंबू टेंट सिट चर्चा में है। इसका नाम संगम रिसोर्ट रखा गया है। इसके मालिक बृजेश पांडेय ने बताया कि इस टेंट सिटी को बनाने का काम पांच महीने पहले शुरू किया गया है। इसे बनाने के लिए असम से कारीगरों को खास तौर पर बुलाया गया है।
यह भी पढ़ें- प्रयागराज महाकुंभ 2025 : रेलवे चलाएगा एक हजार से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें, जानें कितने करोड़ लोगों के पहुंचने का अनुमान
झोपड़ी बनाने के लिए असम से मंगाया बांस
टेंट सिटी में बांस के बंबू से झोपड़ी गई तैयार की जा रही है। इसके लिए असम के 20 कारीगरों को बुलाया गया है, जो बांस से झोपड़ी का आकार देने में जुटे हैं। झोपड़ी को बनाने के लिए मंगाए गए बंबू भी असम के ही है। अब तक दो ट्रक बंबू मंगाया जा चुका है। इस टेंट सिटी को तीन बीघे में तैयार किया जा रहा है। जिसमें 14 कॉटेज के साथ एक हॉल बनाया जा रहा है। खास तौर पर झोपड़ी के बाहर हरियाली भी देखने को मिलेगी, जो विदेशी मेहमानों को लुभाएगी।
प्रतिदिन देना होगा 10 हजार किराया
इन बंबू कॉटेज में रहने वालों का किराया प्रतिदिन 10 हजार से 30 हजार तक है। इन कॉटेज के अलावा 20 बेड का हॉल भी बनाया जा रहा है। कॉटेज में बाथरूम, चेंज रूम और बेड के अलावा बेहतर लॉकर की सुविधा भी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें- रेलवे स्टेशनों पर लगेंगे एफआर कैमरे : महाकुंभ में चप्पे-चप्पे पर रखी जाएगी नजर, दिसंबर के अंत तक होगा लगाने का काम पूरा
Also Read
6 Nov 2024 08:19 PM
हाकुंभ के आयोजन की तैयारी में उत्तर प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर संभावित आपात स्थिति से निपटने के लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं... और पढ़ें