अयोध्या में मंदिर बनने के बाद पूरा देश राममय हो गया है। अब एक खबर संगम नगरी से आई है। प्रयागराज के फूलपुर लोकसभा क्षेत्र की सांसद केशरी देवी पटेल ने मांग की है कि प्रयागराज से चलने वाली ट्रेनों के नाम महाकुंभ, तीर्थराज एक्सप्रेस, अक्षयवट एक्सप्रेस किया जाना चाहिए।
बड़ी खबर : तीर्थ स्थलों के नाम से पहचानी जाएंगी संगम नगरी से चलने वाली ट्रेनें, रेल मंत्री ने सांसद को भरोसा दिया
Feb 10, 2024 13:20
Feb 10, 2024 13:20
- सांसद केशरी देवी ने की अश्विनी वैष्णव से मुलाकात।
- फूलपुर की सांसद ने सुझाए ट्रेनों के ये नाम।
क्या है पूरा मामला
फूलपुर की सांसद केशरी देवी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में रेलमंत्री से मुलाकात की थी। प्रयागराज से अहमदाबाद जाने वाली ट्रेन का नाम 'महाकुंभ एक्सप्रेस' किए जाने का सुझाव दिया था। रेलमंत्री को दिए पत्र में सांसद ने प्रयागराज से डा. अंबेडकर नगर जाने वाली ट्रेन नाम नाम 'अक्षयवट एक्सप्रेस', प्रयागराज से योग नगरी ऋषिकेश जाने वाली ट्रेन का नाम 'तीर्थराज एक्सप्रेस' एवं प्रयागराज से बीकानेर एक्सप्रेस का नाम 'महर्षि भरद्वाज' एक्सप्रेस करने की मांग की। इसके साथ ही प्रयागराज से उत्तराखंड के काठगोदाम के लिए भी सीधी ट्रेन चलाए जाने की मांग की गई है।
Also Read
19 Dec 2024 09:19 PM
मामला आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र का है। माहुल कस्बे में 21 फरवरी 2022 को जहरीली शराब पीने से 9 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के एक दिन बाद 22 फरवरी 2022 को माहुल कस्बे में स्थित देशी शराब के ठेके पर छापा मारकर पुलिस ने चार पेटी मिलावटी शराब बरामद की थी। और पढ़ें