प्रयागराज महांकुभ में महाभारत : बिजली पर बवाल, संतों ने कर्मचारियों पर बरसाईं पुलिस की लाठियां...  

बिजली पर बवाल, संतों ने कर्मचारियों पर बरसाईं पुलिस की लाठियां...  
UPT | प्रयागराज महांकुभ में बिजली पर बवाल।

Jan 16, 2025 13:34

प्रयागराज महाकुंभ में बिजली कटौती पर साधु-संतों ने महाभारत खड़ा कर दिया। देखते ही देखते साधु-संतों और बिजली कर्मचारियों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। पुलिस ने बीच बचाव करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। आरोप है कि...

Jan 16, 2025 13:34

Prayagraj News : प्रयागराज महाकुंभ में बिजली कटौती पर साधु-संतों ने महाभारत खड़ा कर दिया। देखते ही देखते साधु-संतों और बिजली कर्मचारियों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। पुलिस ने बीच बचाव करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। आरोप है कि
गुस्साए संतों ने पुलिस की लाठियां छीनकर बिजली कर्मचारियों पर बरसाना शुरू कर दिया। इसकी चपेट में दूसरे लोग भी आए। संतों की पिटाई से बिजली विभाग के दो ठेकेदार समेत 15 लोग जख्मी हो गए। इस बाबत ठेकेदार ने झूसी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

ऐसे शुरू हुआ विवाद
बिजली विभाग के स्टोर में मौजूद ठेकेदार आशीष द्विवेदी ने बताया कि काशी मंदिर सेवा अन्नक्षेत्र समिति के शिविर में बुधवार की रात बिजली गुल हो गई। इसके बाद कुछ साधु संत कार और बाइक से आए और वहां मौजूद कर्मचारी दिव्यांशु शुक्ल से बिजली जाने का कारण पूछा। उन्होंने बताया कि 18 हजार वोल्ट की लाइन ट्रिप हो गई है और जल्द ही बिजली आ जाएगी। साधु जवाब से संतुष्ट नहीं हुए और उग्र हो गए। साधुओं ने बीच बचाव करने आए शुभम मिश्रा और रमन तिवारी को भी पीट दिया। इसी बीच, अन्य शिविरों से भी 25-30 साधु वहां पहुंच गए और उन्होंने ठेकेदार आशीष, उनके भाई गुलाब द्विवेदी को जमकर पीटा। इस हमले में कुल आठ लोग जख्मी हुए हैं। 

मौके पर पहुंचे आला अफसर
घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी मेला मनीष सोनकर, एडीएम महाकुंभ विवेक चतुर्वेदी, चीफ इंजीनियर (विद्युत) वीके सिंह, अधीक्षण अभियंता मनोज गुप्ता और एक्सईएन अनूप सिन्हा मौके पर पहुंचे। उन्होंने बमुश्किल दोनों पक्षों को शांत कर हालात को काबू में किया। इस बीच, ठेकेदार आशीष द्विवेदी ने धमकी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं की गई तो वे धरने पर बैठ जाएंगे।

महंत ने दी सफाई
महंत बालकदास का कहना है कि बिजली विभाग के कर्मचारी नशे में थे। उन्होंने साधु-संतों के साथ बदसलूकी की और हमला किया, जिसमें कई साधु घायल हुए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि साधुओं ने किसी पर हमला नहीं किया। वे इस संबंध में शिकायत दर्ज कराएंगे।

Also Read

शाम तक 30 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, कड़ाके की ठंड के बावजूद दिखा जोश

16 Jan 2025 09:10 PM

प्रयागराज महाकुम्भ 2025 : शाम तक 30 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, कड़ाके की ठंड के बावजूद दिखा जोश

महाकुंभ में 11 से 16 जनवरी के बीच केवल 6 दिनों में ही 7 करोड़ से अधिक लोगों ने संगम में स्नान कर पुण्य अर्जित किया। गुरुवार को ही 30 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया... और पढ़ें