माफिया अतीक अहमद के बेटे उमर अहमद और अली अहमद के खिलाफ पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने और अपहरण के मामले में कोर्ट ने आरोप तय कर दिए हैं।
अतीक अहमद के बेटे उमर और अली पर आरोप तय : रंगदारी और अपहरण का था मामला, कोर्ट ने 5 नवंबर को गवाहों को किया तलब
Oct 30, 2024 16:17
Oct 30, 2024 16:17
ऑनलाइन पेशी में शामिल हुए उमर, अली और अन्य आरोपी
सुनवाई के दौरान उमर और अली ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ऑनलाइन पेशी में भाग लिया, जबकि एक अन्य आरोपी, जो जमानत पर बाहर था, कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से मौजूद था। ऑनलाइन सुनवाई के दौरान अली, उमर और असाद कालिया कोर्ट से जुड़े। अदालत में सभी आरोपियों को उनके खिलाफ लगे आरोप पढ़कर सुनाए गए। पेशी के दौरान अली और उमर ने अपने बचाव में दावा किया कि उनके खिलाफ लगे आरोप राजनीति से प्रेरित हैं। उन्होंने कोर्ट से पुनः जांच की मांग करते हुए कहा कि यदि निष्पक्ष जांच होती है, तो सच्चाई सामने आएगी।
अपहरण कर दी थी जान से मारने की धमकी
बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम ने अक्टूबर 2021 में अतीक अहमद के बेटों के खिलाफ अपहरण और रंगदारी का मुकदमा दर्ज कराया था। बिल्डर का आरोप था कि अतीक अहमद के बेटों और उनके सहयोगियों ने उससे पांच करोड़ रुपये की मांग की थी। जब उसने रकम देने से मना किया, तो उसे धमकाया गया और जान से मारने की नीयत से गले में बेल्ट डालकर उसे फांसी देने की कोशिश की गई। मुस्लिम ने पुलिस को बताया कि घटना के दौरान आरोपियों ने उसकी जान लेने का प्रयास किया और उसे बुरी तरह से धमकाया।
कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 5 नवंबर तय की
मामले की गंभीरता को देखते हुए अपर सत्र न्यायाधीश की कोर्ट ने मंगलवार की सुनवाई के बाद अगली सुनवाई के लिए 5 नवंबर की तारीख तय कर दी है। अदालत ने इस दिन के लिए सभी गवाहों को भी पेश करने के आदेश दिए हैं ताकि मामले में आगे की जांच और बयान लिए जा सकें। कोर्ट के इस आदेश के बाद अब यह देखना होगा कि गवाहों की गवाही के बाद क्या नए तथ्य सामने आते हैं और अदालत का रुख क्या रहता है।
राजनैतिक द्वेष का आरोप
अतीक अहमद के बेटे अली और उमर ने अपने बचाव में अदालत में यह भी कहा कि उन पर लगाए गए सभी आरोप झूठे और राजनीति से प्रेरित हैं। उनका कहना है कि परिवार से राजनीतिक दुश्मनी रखने वाले लोगों ने यह मुकदमा फर्जी तरीके से दर्ज करवाया है, जिससे उन्हें फंसाया जा सके। उमर और अली का यह दावा है कि सही तरीके से जांच की जाएगी, तो मामला स्पष्ट हो जाएगा।
मामले में आगे की कार्रवाई का इंतजार
यह मामला अब 5 नवंबर की सुनवाई में गवाहों की गवाही और नए साक्ष्यों के साथ आगे बढ़ेगा। कोर्ट द्वारा गवाहों को बुलाए जाने के आदेश के बाद उम्मीद की जा रही है कि यह मामला जल्द ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचेगा।
इस खबर को भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 3 : माधुरी दीक्षित और कार्तिक आर्यन ने लखनऊ में किया 'भूल भुलैया 3' का प्रमोशन, बोले- लखनऊ की चाट और कबाब लाजवाब
इस खबर को भी पढ़ें- ललखनऊ के होटलों को साइबर धमकी में VPN का सहारा : यूके के मोबाइल नंबर-अमेरिका सर्वर का इस्तेमाल
Also Read
30 Oct 2024 06:35 PM
सनातन धर्म का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण आयोजन महाकुंभ 2025, 12 वर्षों के बाद प्रयागराज में होने जा रहा है, इसमें देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु पहुंचेंगे... और पढ़ें