Prayagraj News : मण्डलायुक्त ने महाकुम्भ के कार्यों का निरीक्षण कर दिये निर्देश, अधिकारियों को लगाई फटकार

मण्डलायुक्त ने महाकुम्भ के कार्यों का निरीक्षण कर दिये निर्देश, अधिकारियों को लगाई फटकार
UPT | जांच करते मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत

Apr 07, 2024 13:27

मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने रविवार को सभी सम्बन्धित अधिकारियों की उपस्थिति में महाकुम्भ 2025 के दृष्टिगत किये जा रहे विभिन्न कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। सबसे पहले उन्होंने भारद्वाज आश्रम ...

Apr 07, 2024 13:27

Prayagraj News : मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने रविवार को सभी सम्बन्धित अधिकारियों की उपस्थिति में महाकुम्भ 2025 के दृष्टिगत किये जा रहे विभिन्न कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। सबसे पहले उन्होंने भारद्वाज आश्रम कॉरिडोर के कार्यों का निरीक्षण करते हुए वहां लटके तारों को भूमिगत करने, मुख्य द्वार को चौड़ा करने, वहां पर्याप्त सर्कुलेटिंग एरिया सुनिश्चित करने तथा सभी अनावश्यक अतिक्रमणों को यथाशीघ्र हटाने के निर्देश दिये।

अधिकारियों को लगाई फटकार
 उन्होंने स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में कराए जा रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण करते हुए मुख्य सड़क से मेन गेट तक नो पार्किंग नो वेटिंग जोन बनाने को कहा जिसके कि अस्पताल आने जाने में एम्बुलेंस अथवा अन्य बड़े वाहनों को समस्या न आए। निरीक्षण के दौरान वहां पर उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कार्पोरेशन एवं लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जा रहे अलग-अलग कार्यों का भी निरीक्षण किया गया तथा गुणवत्ता सम्बंधित जांच की गई जिसमें कई जगह कमी पायी गई। मौके पर साइट इंस्पेक्शन रजिस्टर उपलब्ध न होने के कारण उन्होंने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई। इसी क्रम में आरएएफ फाफामउ से सोरांव रोड तथा सोरांव से हंडिया रोड का भी निरीक्षण किया गया तथा वहां पर सभी पेडिंग कार्यों को बरसात से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

परियोजनाओं की समीक्षा के लिए बैठक
निरीक्षण के बाद महाकुम्भ 2025 के कार्यों में भूमि अधिग्रहण संबंधित समस्याओं के निराकरण के दृष्टिगत तथा लोक निर्माण विभाग, उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कार्पोरेशन एवं पर्यटन विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा हेतु एक बैठक की गई। जिसमें सभी परियोजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान सभी कार्यों को 31 अक्टूबर तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करने तथा हर कार्य की गुणवत्ता का सत्यापन सम्बन्धित जेई द्वारा कराने के निर्देश दिए गए।

Also Read

स्नानार्थियों से लेकर पानी तक की होगी निगरानी, अंडर वाटर ड्रोन, सोनार समेत कई सुरक्षा व्यवस्था में हाईटेक उपकरणों का होगा इस्तेमाल

19 Sep 2024 08:24 PM

प्रयागराज महाकुंभ-2025 : स्नानार्थियों से लेकर पानी तक की होगी निगरानी, अंडर वाटर ड्रोन, सोनार समेत कई सुरक्षा व्यवस्था में हाईटेक उपकरणों का होगा इस्तेमाल

प्रयागराज में जनवरी 2025 में होने वाले इस महाकुंभ के लिए जल की सतह पर निगरानी के लिए पहली बार वाटर स्कूटर ब्रिगेड तैनात की जाएगी। इसके अलावा, अंडर वाटर सेफ्टी उपकरणों की खरीद के लिए बजट को स्वीकृति मिल गई है... और पढ़ें