बलिया के बाद फतेहपुर में बड़ी कार्रवाई की गई है। गुरुवार को डीएम सी. इंदुमती ने फतेहपुर आरटीओ ऑफिस में छापा मारा है...
फतेहपुर कलेक्टर इंदुमती ने RTO ऑफिस में छापा मारा : एक दर्जन दलालों को मौके पर पकड़ा
Jul 26, 2024 01:34
Jul 26, 2024 01:34
छापेमारी से मचा हड़कंप
बताया जा रहा है कि जब डीएम ने छापा मारा, तो उसकी खबर से एआरटीओ ऑफिस के बाहर बैठे दलाल अपनी दुकानें बंद करके फरार हो गए। डीएम के पहुंचने पर चारों ओर अफरा-तफरी मच गई और कई संदिग्ध व्यक्ति मौके से भागने की कोशिश की। डीएम ने एआरटीओ और पीटीओ को कड़ी फटकार लगाई। डीएम ने कहा कि ऐसे मामलों में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
दर्जन संदिग्धों को हिरासत में
छापेमारी के दौरान, डीएम के निर्देश पर पुलिस ने लगभग दो दर्जन से अधिक मोटरसाइकिलों और एक दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इन सभी से पूछताछ की जा रही है। छापेमारी के दौरान डीएम ने कार्यालय में फैली गंदगी और अव्यवस्थाओं पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने तुरंत सफाई कराने और कार्यालय को व्यवस्थित करने के आदेश दिए।
कौन हैं डीएम सी. इंदुमती
सी इंदुमती 2012 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। मूलत: तमिलनाडु की रहने वाली है। फतेहपुर डीएम बनने से पहले वह यूपी में विशेष सचिव/ निदेशक, महिला कल्याण विभाग, के पद पर कार्यरत रही हैं। बरेली, सहारनपुर में प्रशासनिक पद पर और मुरादाबाद जनपद में सीडीओ रह चुकीं हैं। 2019 में उन्हें फतेहपुर की डीएम बनाया गया था।
परीक्षा में 151वां रैंक हासिल किया
साल 2012 में 15 किलोमीटर दूर एक छोटा सा गांव पूलमपट्टी में खुशियां मनाई जा रही थी क्योंकि यहां की एक 27 वर्षीय दृढ़ निश्चयी महिला ने इस वर्ष की सिविल सेवा परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए थे। सी. इंदुमति उस क्षेत्र में आईएएस उम्मीदवारों के लिए एक आदर्श बनीं। उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित अखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा में 151वां रैंक हासिल किया है।
Also Read
15 Jan 2025 03:59 PM
उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक शंकर महादेवन अपनी सुरीली आवाज से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे। उनके साथ रविशंकर (उत्तर प्रदेश) भजन और सुगम संगीत प्रस्तुत करेंगे। और पढ़ें