विकास द्विवेदी को सांप ने काटा 8वीं बार : बालाजी आरती के दौरान पैर पर निशान, सीएमओ की रिपोर्ट पर उठाए सवाल

बालाजी आरती के दौरान पैर पर निशान, सीएमओ की रिपोर्ट पर उठाए सवाल
UPT | विकास द्विवेदी को सांप ने काटा 8वीं बार

Jul 23, 2024 18:41

विकास द्विवेदी और उनके पिता सुरेंद्र ने फतेहपुर सीएमओ की स्नेक फोबिया रिपोर्ट पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जब विकास वहां मौजूद ही नहीं थे, तो सीएमओ ने रिपोर्ट कैसे बनाई।

Jul 23, 2024 18:41

Fatehpur News : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रहने वाले विकास द्विवेदी पर इन दिनों पूरे देश की मीडिया की नजर है। लगातार सर्पदंश की घटनाओं से परेशान विकास ने पिछले 11 दिनों से राजस्थान के दौसा जिले स्थित प्रसिद्ध मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में शरण ली है। यहाँ वे इस अनोखी और परेशान करने वाली स्थिति से मुक्ति पाने के लिए बालाजी महाराज से लगातार प्रार्थना कर रहे हैं। लेकिन सोमवार शाम में विकास द्विवेदी को 8वीं बार सांप ने डस लिया। हालांकि, विकास और उनके परिवार का कहना है कि सोमवार शाम को सांप के काटने पर भी बालाजी महाराज की कृपा से उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ। वे पूरी तरह स्वस्थ हैं। उनका यह भी दावा है कि सांप को किसी ने आते-जाते नहीं देखा। 

ये भी पढ़ें : फतेहपुर में अनोखा मामला : 40 दिनों में 7 बार सांप के काटने का दावा, प्रशासन ने शुरू की जांच

बालाजी आरती के दौरान पैर पर निशान
सात बार सर्पदंश का शिकार हुए विकास द्विवेदी 13 जुलाई को मेहंदीपुर बालाजी मंदिर पहुंचे। 14 जुलाई को विकास ने बताया कि सपने में सांप ने 20 जुलाई को 8वीं बार डसने की धमकी दी। लेकिन 20 जुलाई को कुछ नहीं हुआ, जिसे परिवार ने बालाजी की कृपा माना। हालांकि, सोमवार शाम को जब विकास बालाजी की आरती में शामिल थे, तब उन्हें फिर से सांप ने डस लिया। लेकिन सोमवार की शाम में जब विकास अपने परिजनों के साथ बालाजी महाराज की आरती में खड़ा था तो वहां उसे जिद्दी सांप फिर से डस कर चला गया, यह 8वीं घटना थी। 



इस बार सांप काटने पर कुछ नहीं हुआ
विकास द्विवेदी को सांप ने आठवीं बार काटा, लेकिन इस बार उसे कुछ नहीं हुआ। उनकी मामी रेणु देवी ने बताया कि आरती के बाद धर्मशाला लौटते समय उन्होंने विकास के बाएं पैर पर सांप के काटने के निशान देखे। हालांकि, विकास पूरी तरह स्वस्थ दिखाई दे रहे थे। रेणु देवी ने बताया कि पहले सांप काटने पर विकास के मुंह से झाग निकलता था और शरीर में बेचैनी होती थी। लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ। उन्होंने इसे बालाजी महाराज की कृपा बताया। विकास के स्वस्थ होने के कारण उन्हें अस्पताल भी नहीं ले जाया गया। 

सीएमओ की रिपोर्ट पर उठाए सवाल 
विकास द्विवेदी और उनके पिता सुरेंद्र ने फतेहपुर सीएमओ की स्नेक फोबिया रिपोर्ट पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जब विकास वहां मौजूद ही नहीं थे, तो सीएमओ ने रिपोर्ट कैसे बनाई। उनका मानना है कि प्रशासन दबाव में अपनी जिम्मेदारियों से बचने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने बताया कि जब इस बारे में सीएमओ से बात की गई, तो उन्होंने ठीक से जवाब नहीं दिया और फोन काट दिया।इसके अलावा, विकास के पिता सुरेंद्र ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे उन्हें एक स्वप्न आया, जिसमें उन्होंने देखा कि उनके बेटे को सांप ने डस लिया है और उसकी मृत्यु हो गई है।

यह है मामला
इससे पहले सुरेंद्र दुबे के 24 वर्षीय बेटे विकास द्विवेदी को 40 दिनों में 7 बार सांप ने काटा। पहले उसे घर पर चार बार सांप ने डसा। डर के मारे वह मौसी और चाचा के घर गया, लेकिन वहां भी सांप ने उसे नहीं छोड़ा। हर बार युवक को फतेहपुर शहर के एक ही नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां से वह ठीक होकर लौट आता। जिसके बाद उनके परिवार ने प्रशासनिक सहायता मांगी थी। फतेहपुर सीएमओ की जांच रिपोर्ट में आया था कि विकास द्विवेदी को स्नेक फोबिया है। उसने केवल एक बार सांप ने काटा है। 

Also Read

शंकर महादेवन समेत कई कलाकार करेंगे प्रस्तुति, गंगा पंडाल होगा मुख्य मंच

15 Jan 2025 03:59 PM

प्रयागराज 16 से शुरू होगा 'संस्कृति का महाकुंभ' : शंकर महादेवन समेत कई कलाकार करेंगे प्रस्तुति, गंगा पंडाल होगा मुख्य मंच

उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक शंकर महादेवन अपनी सुरीली आवाज से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे। उनके साथ रविशंकर (उत्तर प्रदेश) भजन और सुगम संगीत प्रस्तुत करेंगे। और पढ़ें