Board Exam: इसी सप्ताह जारी होगी यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची

इसी सप्ताह जारी होगी यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची
Uttar Pradesh Times | बोर्ड परीक्षा

Jan 03, 2024 13:06

प्रयागराज में यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची इसी सप्ताह जारी हो सकती है। संभावित परीक्षा केंद्रों की सूची जारी करने के साथ ही छात्रों, अभिभावकों, प्रधानाचार्यों और प्रबंधकों से 30 दिसंबर तक आपत्तियां मांगी गईं थीं।

Jan 03, 2024 13:06

Prayagraj News : प्रयागराज में यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची इसी सप्ताह जारी हो सकती है। संभावित परीक्षा केंद्रों की सूची जारी करने के साथ ही छात्रों, अभिभावकों, प्रधानाचार्यों और प्रबंधकों से 30 दिसंबर तक आपत्तियां मांगी गईं थीं। इसके लिए बोर्ड अलग-अलग जिलों से आई आपत्तियो के निस्तारण करने में जुटा हुआ है। बता दें कि प्रयागराज में 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए लगभग 55 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया है।

आपत्तियों का निस्तारण करने में जुटा बोर्ड
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश बोर्ड में 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए लगभग 55 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया है। जिसके लिए यूपी बोर्ड ने संभावित 7864 केंद्रों की सूची जारी की थी। इसके बाद बोर्ड ने सभी जिलों के डीआईओएस से संभावित सभी परीक्षा केंद्रों को लेकर मिल रहीं आपत्तियों के निस्तारण के निर्देश दिए थे। आपत्तियां निस्तारण के बाद बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गईं हैं। बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल के अनुसार ऑनलाइन मिलीं आपत्तियों के निस्तारण की प्रक्रिया जारी है। उम्मीद है कि इसी सप्ताह केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएंगी। साथ ही बोर्ड परीक्षा के लिए कॉपियों के छपने की प्रक्रिया भी लगभग पूरी हो गई है। उत्तर पुस्तिकाओं को भी जल्द ही दूसरे जिलों में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

Also Read

स्नानार्थियों से लेकर पानी तक की होगी निगरानी, अंडर वाटर ड्रोन, सोनार समेत कई सुरक्षा व्यवस्था में हाईटेक उपकरणों का होगा इस्तेमाल

19 Sep 2024 08:24 PM

प्रयागराज महाकुंभ-2025 : स्नानार्थियों से लेकर पानी तक की होगी निगरानी, अंडर वाटर ड्रोन, सोनार समेत कई सुरक्षा व्यवस्था में हाईटेक उपकरणों का होगा इस्तेमाल

प्रयागराज में जनवरी 2025 में होने वाले इस महाकुंभ के लिए जल की सतह पर निगरानी के लिए पहली बार वाटर स्कूटर ब्रिगेड तैनात की जाएगी। इसके अलावा, अंडर वाटर सेफ्टी उपकरणों की खरीद के लिए बजट को स्वीकृति मिल गई है... और पढ़ें