Prayagraj News : हाईकोर्ट ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक समेत कई अफसरों के खिलाफ जारी किया वारंट

हाईकोर्ट ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक समेत कई अफसरों के खिलाफ जारी किया वारंट
UPT | इलाहाबाद हाईकोर्ट।

Jul 09, 2024 10:37

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने टीचर के वेतन भुगतान के मामले ने प्रयागराज माध्यमिक शिक्षा निदेशक के साथ जौनपुर और वाराणसी के शिक्षा निदेशकों को वारंट जारी कर दिया है।

Jul 09, 2024 10:37

Short Highlights
  • वेतन भुगतान के आदेश देने के बावजूद 14 साल तक जवाब दाखिल नहीं किया।
  • कोर्ट ने कई अफसरों के खिलाफ जारी किया वारंट जारी किया।

 

Prayagraj News : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जौनपुर इंटर कॉलेज नेवरिया के एक टीचर के वेतन भुगतान के मामले में आदेश देने के बावजूद 14 साल तक जवाब दाखिल नहीं करने पर कोर्ट ने प्रयागराज के माध्यमिक शिक्षा निदेशक, वाराणसी के संयुक्त शिक्षा निदेशक, जौनपुर के जिला विद्यालय निरीक्षक, वित्त अधिकारी और कॉलेज के प्रबंध समिति के मैनेजर के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है।

जौनपुर के टीचर की याचिका पर आदेश
यह आदेश न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी की एकल पीठ ने टीचर बजरंग बली दुबे की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया है। कोर्ट ने इन सभी को पांच जुलाई तक रिकॉर्ड समेत अदालत में पेश होने का आदेश दिया था। लेकिन, न जवाब दाखिल हुआ न अधिकारी पेश हुए। इससे नाराज कोर्ट ने अधिकारियों के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है।

19 को होगी अगली सुनवाई
याची बजरंग बली दुबे के अधिवक्ता ने दलील दी कि वर्ष 2010 में दाखिल याचिका पर जवाब तलब किया गया था। लेकिन, करीब 14 साल बाद भी जवाब दाखिल नहीं हो सका। इस पर कोर्ट ने इन्हें पांच जुलाई को तलब किया था। मामले की अगली सुनवाई 19 जुलाई को होगी।

Also Read

स्नानार्थियों से लेकर पानी तक की होगी निगरानी, अंडर वाटर ड्रोन, सोनार समेत कई सुरक्षा व्यवस्था में हाईटेक उपकरणों का होगा इस्तेमाल

19 Sep 2024 08:24 PM

प्रयागराज महाकुंभ-2025 : स्नानार्थियों से लेकर पानी तक की होगी निगरानी, अंडर वाटर ड्रोन, सोनार समेत कई सुरक्षा व्यवस्था में हाईटेक उपकरणों का होगा इस्तेमाल

प्रयागराज में जनवरी 2025 में होने वाले इस महाकुंभ के लिए जल की सतह पर निगरानी के लिए पहली बार वाटर स्कूटर ब्रिगेड तैनात की जाएगी। इसके अलावा, अंडर वाटर सेफ्टी उपकरणों की खरीद के लिए बजट को स्वीकृति मिल गई है... और पढ़ें