इलाहाबाद हाई कोर्ट ने टीचर के वेतन भुगतान के मामले ने प्रयागराज माध्यमिक शिक्षा निदेशक के साथ जौनपुर और वाराणसी के शिक्षा निदेशकों को वारंट जारी कर दिया है।
Prayagraj News : हाईकोर्ट ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक समेत कई अफसरों के खिलाफ जारी किया वारंट
Jul 09, 2024 10:37
Jul 09, 2024 10:37
- वेतन भुगतान के आदेश देने के बावजूद 14 साल तक जवाब दाखिल नहीं किया।
- कोर्ट ने कई अफसरों के खिलाफ जारी किया वारंट जारी किया।
जौनपुर के टीचर की याचिका पर आदेश
यह आदेश न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी की एकल पीठ ने टीचर बजरंग बली दुबे की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया है। कोर्ट ने इन सभी को पांच जुलाई तक रिकॉर्ड समेत अदालत में पेश होने का आदेश दिया था। लेकिन, न जवाब दाखिल हुआ न अधिकारी पेश हुए। इससे नाराज कोर्ट ने अधिकारियों के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है।
19 को होगी अगली सुनवाई
याची बजरंग बली दुबे के अधिवक्ता ने दलील दी कि वर्ष 2010 में दाखिल याचिका पर जवाब तलब किया गया था। लेकिन, करीब 14 साल बाद भी जवाब दाखिल नहीं हो सका। इस पर कोर्ट ने इन्हें पांच जुलाई को तलब किया था। मामले की अगली सुनवाई 19 जुलाई को होगी।
Also Read
23 Nov 2024 07:33 PM
फूलपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के परिणाम आज घोषित किए गए। जिसमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशी दीपक पटेल ने 11305 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है... और पढ़ें