प्रयागराज में माफियाओं पर लगेगी रोक : डीएम नवनीत सिंह चहल ने दिए सख्त आदेश, पुलिस करेगी मुकदमा दर्ज

डीएम नवनीत सिंह चहल ने दिए सख्त आदेश, पुलिस करेगी मुकदमा दर्ज
Uttar Pradesh Times | Symbolic Image

Dec 30, 2023 14:57

उपजिलाधिकारी एवं सहायक पुलिस आयुक्त कड़ाई से यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र के अंतर्गत अवैध खनन न होने पाये। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि जिनका जितना पट्टा निर्धारित है.....

Dec 30, 2023 14:57

Prayagraj News : प्रयागराज जिलाधिकारी  नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में आज संगम सभागार में अवैध खनन व ओवर लोडिंग पर अंकुश लगाये जाने के सम्बंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी थी। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि अवैध खनन पर रोक लगाना जरूरी है। उपजिलाधिकारी एवं सहायक पुलिस आयुक्त कड़ाई से यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र के अंतर्गत अवैध खनन न होने पाये। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि जिनका जितना पट्टा निर्धारित है, उतने क्षेत्र में ही खनन करें। उन्होंने कहा कि सभी उपजिलाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि राजस्व वसूली में लापरवाही न हो। 

तीन शिफ्टों में चेक प्वाइंट पर ड्यूटी 
जिलाधिकारी ने अवैध खनन पर प्रभावी कार्यवाही के लिए टास्क फोर्स का गठन करने के साथ ही एसडीएम, एआरटीओ, एसीपी एवं खनन विभाग के अधिकारियों को संयुक्त रूप से वाहनों की चेकिंग करने के निर्देश दिए है। उन्होंने तीन शिफ्टों पर चेक प्वाइंट पर ड्यूटी लगाये जाने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री हर्षदेव पाण्डेय, एडीएम वित्त एवं राजस्व श्री जगदम्बा सिंह, उपजिलाधिकारीगण, सहायक पुलिस आयुक्त, एआरटीओ एवं खनन विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
 

Also Read

स्नानार्थियों से लेकर पानी तक की होगी निगरानी, अंडर वाटर ड्रोन, सोनार समेत कई सुरक्षा व्यवस्था में हाईटेक उपकरणों का होगा इस्तेमाल

19 Sep 2024 08:24 PM

प्रयागराज महाकुंभ-2025 : स्नानार्थियों से लेकर पानी तक की होगी निगरानी, अंडर वाटर ड्रोन, सोनार समेत कई सुरक्षा व्यवस्था में हाईटेक उपकरणों का होगा इस्तेमाल

प्रयागराज में जनवरी 2025 में होने वाले इस महाकुंभ के लिए जल की सतह पर निगरानी के लिए पहली बार वाटर स्कूटर ब्रिगेड तैनात की जाएगी। इसके अलावा, अंडर वाटर सेफ्टी उपकरणों की खरीद के लिए बजट को स्वीकृति मिल गई है... और पढ़ें