महाकुंभ में आस्था का महासैलाब उमड़ा है। त्रिवेणी संगम में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए असंख्य लोग पहुंच रहे हैं। ये भीड़ ही भव्य संगम के नजारे की शोभा बढ़ा रही है। लोग महाकुंभ से प्रदेश के अन्य धार्मिक स्थलों पर जाना पसंद कर रहे...
Prayagraj News : यूपी के मंदिरों में छाया महाकुंभ, हर जगह भक्तों का तांता, अयोध्या में अनोखा नजारा...
Jan 17, 2025 13:39
Jan 17, 2025 13:39
इन मंदिरों में उमड़ रही भीड़
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का प्रभाव पूरे उत्तर प्रदेश के धार्मिक स्थलों पर देखने को मिल रहा है। मकर संक्रांति स्नान के बाद से श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, वाराणसी, मां विंध्यवासिनी धाम, नैमिषारण्य और अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। अब तक महाकुंभ में करीब सात करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान-पूजन कर चुके हैं, जबकि पिछले तीन दिनों में अन्य धार्मिक स्थलों पर 26 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं।
अयोध्या काशी समेत ये स्थल गुलजार
अयोध्या में बीते तीन दिनों में 10 लाख, काशी विश्वनाथ मंदिर में 7.41 लाख और विंध्यवासिनी धाम में 5 लाख भक्तों ने दर्शन किए। नैमिषारण्य धाम सीतापुर और चित्रकूट में एक-एक लाख तथा मथुरा-वृंदावन में डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे। विशेष रूप से अयोध्या में रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन के लिए लंबी कतारें देखी जा रहीं हैं। मथुरा-वृंदावन में भी महाकुंभ के कारण पर्यटकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। यहां प्रतिदिन एक दर्जन से अधिक बसों के अलावा ट्रेन और निजी वाहनों से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस बढ़ती हुई भीड़ का सकारात्मक प्रभाव स्थानीय व्यापार और रोजगार पर भी पड़ रहा है।
श्रद्धालुओं का योगी ने किया अभिनंदन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज महाकुंभ में संगम स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का विशेष अभिनंदन किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया संदेश में कहा कि बृहस्पतिवार को 30 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया, जिसमें 10 लाख कल्पवासी और 20 लाख अन्य श्रद्धालु शामिल थे। इस दौरान चित्रकूट में कामदगिरि परिक्रमा करने वालों की संख्या में भी उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। महाकुंभ के इस आयोजन ने न केवल धार्मिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया है, बल्कि इससे पूरे क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियां भी बढ़ी हैं।
Also Read
17 Jan 2025 08:52 PM
प्रयागराज महाकुंभ इस बार नारी सशक्तीकरण का साक्षी बनता हुआ नया इतिहास रचने जा रहा है। महाकुम्भ के अंतर्गत आने वाले 13 अखाड़ों में इस बार महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं... और पढ़ें