महाकुंभ 2025 : रवि किशन ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, सीएम योगी के प्रयासों को सराहा

रवि किशन ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, सीएम योगी के प्रयासों को सराहा
UPT | रवि किशन

Jan 17, 2025 18:20

गोरखपुर के सांसद और बॉलीवुड के सुपरस्टार रवि किशन ने शुक्रवार को त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाकर पुण्य कमाया।

Jan 17, 2025 18:20

Mahakumbh Nagar : गोरखपुर के सांसद और बॉलीवुड सुपरस्टार रवि किशन ने शुक्रवार को प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई और पुण्य कमाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 144 वर्षों बाद आयोजित यह महाकुंभ बड़ा सौभाग्य लेकर आया है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना करते हुए कहा कि महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने के लिए उन्होंने कई विकास कार्य कराए हैं। रवि किशन ने संगम में स्नान को जीवन का परम सौभाग्य बताते हुए कहा, "यह दिव्य महाकुंभ है, और इसमें स्नान का अवसर पाना मेरे लिए गर्व की बात है। जो इस पावन अवसर पर यहां आकर त्रिवेणी में डुबकी नहीं लगा पाया, उसका जीवन अधूरा है।" उन्होंने देशभर के श्रद्धालुओं से महाकुंभ में आकर स्नान करने और पुण्य अर्जित करने की अपील की।

प्रयागराज का विकास सबको नजर आ रहा
रवि किशन ने कहा की महाकुम्भ को लेकर योगी सरकार ने व्यापक तैयारियां की हैं। यहां आने वाले हर श्रद्धालु को प्रयागराज का विकास स्वत: देखने को मिल रहा है। डबल इंजन की सरकार ने मिलकर इस बार पूरे प्रयागराज का काया पलट कर दिया है। यह पुण्य अवसर 144 सालों के बाद आया है। इस सुअवसर पर हर देशवासी, हर सनातन धर्मावलंबी को यहां आकर संगम त्रिवेणी में स्नान करना चाहिए। यहां स्नान करने वाले को पुण्य की प्राप्ति होगी। 



जो 2027 में हारने वाले हैं, वही महाकुम्भ का अपमान कर रहे
महाकुम्भ में 6 दिन के अंदर 7 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान की संख्या पर विपक्षी दलों द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर रवि किशन ने कहा कि जो लोग 2027 में हारने जा रहे हैं, वही इस महा आयोजन पर उंगली उठा रहे हैं। यह महाकुम्भ आ रहे श्रद्धालुओं का अपमान है, सनातन धर्म का अपमान है। प्रत्यक्ष को प्रमाण की क्या आवश्यकता है। यहां जो भी आ रहा है वह अपनी आंखों से भीड़ को देख रहा है। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के महाकुम्भ आने की खबरों पर उन्होंने कहा कि सबको यहां आकर डुबकी लगानी चाहिए।

Also Read

पहली बार एक हजार महिलाओं को मिलेगी संन्यास की दीक्षा

17 Jan 2025 08:52 PM

प्रयागराज महाकुंभ में नारी सशक्तीकरण का अनूठा प्रयास : पहली बार एक हजार महिलाओं को मिलेगी संन्यास की दीक्षा

प्रयागराज महाकुंभ इस बार नारी सशक्तीकरण का साक्षी बनता हुआ नया इतिहास रचने जा रहा है। महाकुम्भ के अंतर्गत आने वाले 13 अखाड़ों में इस बार महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं... और पढ़ें