UPPSC परीक्षा विवाद : भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर ने छात्रों को दी नसीहत, बोली- सावधान रहो, नहीं तो...

भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर ने छात्रों को दी नसीहत, बोली- सावधान रहो, नहीं तो...
UPT | नेहा सिंह राठौर

Nov 13, 2024 22:27

भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर ने यूपी लोक सेवा आयोग (UPPSC) की भर्ती परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों के आंदोलन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है...

Nov 13, 2024 22:27

Short Highlights
  • नॉर्मलाइजेशन के विरोध पर नेहा सिंह राठौर का समर्थन
  • छात्र आंदोलन को भटकाने की चेतावनी दी
  • पुलिस ने नामजद छात्रों के खिलाफ दर्ज की FIR
Prayagraj News : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित की जा रही पीसीएस 2024 और आरओ-एआरओ 2023 की प्रारंभिक परीक्षाओं के खिलाफ प्रतियोगी अभ्यर्थियों का आंदोलन तीसरे दिन भी जारी है। भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर ने यूपी लोक सेवा आयोग (UPPSC) की भर्ती परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों के आंदोलन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने प्रदर्शनकारी छात्रों को सतर्क करते हुए कहा कि वे एकजुट रहें और सचेत रहें, नहीं तो उनकी सालों की मेहनत नष्ट हो सकती है। नेहा ने छात्रों को यह सलाह दी कि अगर वे सजग नहीं रहे तो नॉर्मलाइजेशन का विरोध करने के बावजूद उनके प्रयासों का कोई फायदा नहीं होगा।

नॉर्मलाइजेशन के विरोध का किया समर्थन
दरअसल, नेहा सिंह राठौर ने लगातार UPPSC छात्रों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया है और नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया को खत्म करने की अपील की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके अपनी बात रखी और छात्रों के संघर्ष में भागीदारी जताई। पोस्ट में, उन्होंने नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ हाथ में पोस्टर लेकर विरोध जताया और इस मुद्दे पर समर्थन किया। 



अभ्यार्थियों को दी चेतावनी
वहीं एक अन्य पोस्ट में नेहा सिंह राठौर ने छात्रों को और चेतावनी दी। उन्होंने एक वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने प्रतियोगी छात्रों से सावधान रहने की अपील की। नेहा ने कहा कि आंदोलन में शामिल छात्रों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके आसपास कुछ ऐसे तत्व न हों जो उनके संघर्ष को भटका सकें। उन्होंने विशेष रूप से उन लोगों से बचने की बात की, जिन्हें वह भाजपा समर्थक बताते हैं और जिनके बारे में उनका कहना था कि वे सरकार को खुश करने के लिए छात्रों के भविष्य के साथ खेल सकते हैं। नेहा ने वीडियो में यह भी कहा कि इन छिपे हुए भाजपाई तत्वों से छात्र सावधान रहें, क्योंकि अगर वे इनकी बातों में आ गए तो यह उनकी मेहनत को बेकार कर देंगे। 
दो नामजद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
वहीं, यूपीपीएससी छात्रों का विरोध प्रदर्शन अब तीसरे दिन भी जारी है। छात्रों ने साफ किया है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जातीं, वे विरोध खत्म नहीं करेंगे। छात्रों की मुख्य मांग है कि परीक्षा एक दिन और एक शिफ्ट में कराई जाए, न कि नॉर्मलाइजेशन के तहत विभिन्न शिफ्टों में परीक्षा का आयोजन किया जाए। पुलिस भी इस मामले में कड़ा रुख अपना रही है और अब तक विरोध प्रदर्शन में शामिल दो नामजद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर चुकी है। इसके अलावा, पुलिस ने कोचिंग की लाइब्रेरी बंद करने वाले 11 छात्रों को भी हिरासत में लिया है।

ये भी पढ़ें- UPPSC परीक्षा विवाद : लगातार तीसरे दिन भी आंदोलन जारी, छात्रों ने मोमबत्ती जलाकर और ड्रम बजाकर किया विरोध

आयोग जल्द उठाए उचित कदम-एबीवीपी
इस बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने भी इन अभ्यर्थियों के समर्थन में आवाज उठाई है। एबीवीपी का मानना है कि UP PCS और RO/ARO परीक्षाओं से जुड़ी अभ्यर्थियों की चिंताएं बिल्कुल सही हैं और इनका शीघ्र समाधान किया जाना चाहिए। एबीवीपी के काशी प्रांत ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि आयोग को अभ्यर्थियों की चिंताओं को गंभीरता से सुनना चाहिए। परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था, नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया और परीक्षा के दो शिफ्टों में आयोजन जैसे मुद्दों पर अभ्यर्थियों से बातचीत करनी चाहिए, ताकि अभ्यर्थी बिना किसी असमंजस के परीक्षा की तैयारी कर सकें।

ये भी पढे़ं- UPPSC परीक्षा विवाद : अभ्यर्थियों की मांग पर एबीवीपी का समर्थन, कहा- आयोग को अभ्यर्थियों से करनी चाहिए बात

Also Read

मेले में नहीं चला सकेंगे हीटर- ब्लोअर, आग की घटनाओं को रोकने के जरूरी दिशा-निर्देश

22 Nov 2024 06:36 PM

प्रयागराज प्रयागराज महाकुंभ 2025 : मेले में नहीं चला सकेंगे हीटर- ब्लोअर, आग की घटनाओं को रोकने के जरूरी दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश सरकार ने आगामी महाकुंभ 2025 को सुरक्षित और अग्नि-मुक्त बनाने के लिए अहम कदम उठाए हैं। सरकार ने मेले में आग की घटनाओं को रोकने के लिए कई कड़े प्रतिबंध और दिशा-निर्देश जारी किए हैं... और पढ़ें