Prayagraj News : महाकुंभ के दौरान प्रयागराज एयरपोर्ट पर शुरू होगी रात्रि विमान सेवा, केंद्र से मिली हरी झंडी

महाकुंभ के दौरान प्रयागराज एयरपोर्ट पर शुरू होगी रात्रि विमान सेवा, केंद्र से मिली हरी झंडी
UPT | प्रयागराज एयरपोर्ट

Aug 09, 2024 02:34

महाकुंभ 2025 के दौरान अब प्रयागराज एयरपोर्ट पर विमानों का रात में भी आवागमन को हरी झण्डी मिल गई है। अब रात में विमानों का उड़ना जल्द शुरू हो…

Aug 09, 2024 02:34

Short Highlights
  • प्रयागराज से कई शहरों के लिए नई विमान सेवा शुरू होने का रास्ता भी साफ हो गया है
  • केन्द्र से हरी झंडी मिलने के बाद रात में भी विमानो की आवाजाही शुरू हो जाएगी
  • वायुसेना द्वारा इसकी अनुमति नहीं दी जा रही थी। यह मामला पिछले दिनों संसद में भी उठा था
Prayagraj Airport News : महाकुंभ 2025 के दौरान अब प्रयागराज एयरपोर्ट पर विमानों काे रात में भी आवागमन की हरी झण्डी मिल गई है। इस संबंध में केंद्र सरकार के कैबिनेट सचिव के साथ प्रयागराज मेला प्राधिकरण एवं एयरफोर्स के अफसरों के बीच सहमति बन गई है। इसके साथ ही अब यहां रात के समय विमान उतारने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया अपनी तैयारियां तेज करेगा।
 
 पहले सुबह 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक मिलती थी सेवा 
प्रयागराज एयरपोर्ट पर रात्रि में विमानों के आवागमन की कैबिनेट सचिव की बैठक में हरी झंडी दिखाए जाने के बाद अब प्रयागराज से कई शहरों के लिए नई विमान सेवा शुरू होने का रास्ता भी साफ हो गया है। अभी तक प्रयागराज एयरपोर्ट पर वर्तमान में सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक ही विमानों की आवाजाही होती है। लेकिन केन्द्र से हरी झंडी मिलने के बाद रात में भी विमानों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने रात्रि में विमानों के संचालन के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।
 
 एयरपोर्ट पर रात्रि उड़ान के लिए उपकरण मौजूद 
प्रयागराज एयरपोर्ट पर रात के समय विमानों के संचालन के लिए सभी जरूरी उपकरण लगे हुए थे। लेकिन वायुसेना द्वारा इसकी अनुमति नहीं दी जा रही थी। यह मामला पिछले दिनों संसद में भी उठा था। इस बीच प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने भी यह मुद्दा उठाया गया। कहा गया कि अगर रात के समय में भी विमानों का आवागमन शुरू हो जाए तो महाकुंभ के दौरान प्रयागराज से तमाम शहरों के लिए सीधी विमान सेवा शुरू हो सकती है।
 
 महाकुंभ में इन शहरों के लिए शुरू होगी विमान सेवा 
महाकुंभ तक इन शहरों के लिए विमान सेवा शुरू होनी है। जिनमे जयपुर, कोलकाता, इंदौर, जम्मू, गुवाहाटी, हैदराबाद, चेन्नई, पुणे, अहमदाबाद, पटना, नागपुर आदि शामिल हैं।अभी तक केवल लखनऊ, दिल्ली, मुंबई, बिलासपुर, बंगलूरू भुवनेश्वर, देहरादून, भोपाल के लिए ही प्रयागराज विमान सेवा संचालित हो रही थी।

Also Read

स्नानार्थियों से लेकर पानी तक की होगी निगरानी, अंडर वाटर ड्रोन, सोनार समेत कई सुरक्षा व्यवस्था में हाईटेक उपकरणों का होगा इस्तेमाल

19 Sep 2024 08:24 PM

प्रयागराज महाकुंभ-2025 : स्नानार्थियों से लेकर पानी तक की होगी निगरानी, अंडर वाटर ड्रोन, सोनार समेत कई सुरक्षा व्यवस्था में हाईटेक उपकरणों का होगा इस्तेमाल

प्रयागराज में जनवरी 2025 में होने वाले इस महाकुंभ के लिए जल की सतह पर निगरानी के लिए पहली बार वाटर स्कूटर ब्रिगेड तैनात की जाएगी। इसके अलावा, अंडर वाटर सेफ्टी उपकरणों की खरीद के लिए बजट को स्वीकृति मिल गई है... और पढ़ें