Prayagraj News : मंडल रेल प्रबंधक ने लगाई झाड़ू, दिया स्वच्छता का संदेश, अभियान के तहत निकाली रैली

मंडल रेल प्रबंधक ने लगाई झाड़ू, दिया स्वच्छता का संदेश, अभियान के तहत निकाली रैली
UPT | मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय से निकाली रैली।

Sep 19, 2024 14:20

प्रयागराज मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी की अध्यक्षता में 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के तहत पर्यावरण एवं गृह रखरखाव विभाग द्वारा स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली प्रयागराज मंडल के मंडल रेल प्रबंधक...

Sep 19, 2024 14:20

Short Highlights
  • यात्री आश्रय में मंडल रेल प्रबंधक सहित सभी शाखाधिकारियों ने श्रमदान किया। 
  • स्वच्छता हमें अपने भीतर से प्रारंभ करनी होगी और इसे कर्तव्य के रूप में करना होगा।
Prayagraj News : प्रयागराज मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी की अध्यक्षता में 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के तहत पर्यावरण एवं गृह रखरखाव विभाग द्वारा स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली प्रयागराज मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय से प्रारंभ होते हुए प्रयागराज जंक्शन के सिटी साइड बने यात्री आश्रय संख्या 03 तक निकाली गई। इस अवसर पर प्रयागराज जंक्शन के सिटी साइड में बने यात्री आश्रय में मंडल रेल प्रबंधक सहित सभी शाखाधिकारियों ने श्रमदान कर साफ सफाई की। मंडल रेल प्रबंधक ने खुद झाड़ू लगाई। 

स्वच्छता का संदेश दिया
प्रयागराज मंडल द्वारा आयोजित जागरूकता रैली में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के बच्चों एवं सिविल डिफेंस की टीमों ने रेलकर्मियों, उनके परिजनों और आम जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने एवं स्वच्छता के फायदे के बारे में जानकारी दी। मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि स्वच्छता हमें अपने भीतर से प्रारंभ करनी होगी। इसे अपने कर्तव्य के रूप में करना होगा। सर्वप्रथम हमें अपने घर को स्वच्छ रखना होगा। फिर अपने मोहल्ले को और यदि हम इस प्रक्रिया को ईमानदारी से पूरा करते हैं तो हमारा देश स्वतः ही स्वच्छ होगा और स्वच्छता के प्रतीक के रूप में पूरे विश्व में जाना जाएगा। 

ये भी रहे मौजूद
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक सामान्य संजय सिंह, वरिष्ठ मंडल पर्यावरण एवं गृह रखाखाव प्रबंधक आलोक केसरवानी सहित प्रयागराज मंडल के सभी विभागों के शाखाधिकारी उपस्थित रहे। रैली में स्काउट्स एवं गाइड्स के बच्चों, सिविल डिफेन्स की टीम, रेलवे सुरक्षा बल की टीम, प्रयागराज मंडल के खिलाड़ियों, अधिकारी और कर्मचारियों ने भाग लिया।

Also Read

स्नानार्थियों से लेकर पानी तक की होगी निगरानी, अंडर वाटर ड्रोन, सोनार समेत कई सुरक्षा व्यवस्था में हाईटेक उपकरणों का होगा इस्तेमाल

19 Sep 2024 08:24 PM

प्रयागराज महाकुंभ-2025 : स्नानार्थियों से लेकर पानी तक की होगी निगरानी, अंडर वाटर ड्रोन, सोनार समेत कई सुरक्षा व्यवस्था में हाईटेक उपकरणों का होगा इस्तेमाल

प्रयागराज में जनवरी 2025 में होने वाले इस महाकुंभ के लिए जल की सतह पर निगरानी के लिए पहली बार वाटर स्कूटर ब्रिगेड तैनात की जाएगी। इसके अलावा, अंडर वाटर सेफ्टी उपकरणों की खरीद के लिए बजट को स्वीकृति मिल गई है... और पढ़ें