Pratapgath News : नेशनल प्राइड अवार्ड-2024 से सम्मानित हुए अजय क्रांतिकारी, इसलिए मिला इनाम...

नेशनल प्राइड अवार्ड-2024 से सम्मानित हुए अजय क्रांतिकारी, इसलिए मिला इनाम...
UPT | अवार्ड ग्रहण करते अजय क्रांतिकारी।

Mar 13, 2024 15:18

प्रतापगढ अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण परिषद और नेशनल एंटी करप्शन कमीशन दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में नई दिल्ली स्थित एक होटल में आयोजित भारत ध्वज महोत्सव...

Mar 13, 2024 15:18

Pratapgath News : प्रतापगढ अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण परिषद और नेशनल एंटी करप्शन कमीशन दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में नई दिल्ली स्थित एक होटल में आयोजित भारत ध्वज महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें नेक प्रमुख डा. वीपी सिंह, मशहूर फिल्म अभिनेता एवं कमेडियन एहसान कुरैशी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करने वाले अजय क्रांतिकारी को नेशनल प्राइड अवार्ड-2024 से सम्मानित किया। अजय क्रांतिकारी को यह सम्मान ऑक्सीजन बैंक की स्थापना कर जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए जनभागीदारी को बढ़ावा देने और जल संरक्षण के लिए दिया गया है। 

ताकि धरती पर बना रहे जीवन
एहसान कुरैशी ने अजय क्रांतिकारी के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को मिलकर कार्य करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा करना जीवन का सबसे बड़ा धर्म है। आईएचआरसीसीसी प्रमुख डा. वीपी सिंह ने कहा कि पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी के साथ कदम से कदम मिलाकर सभी को हरियाली बढ़ाने के साथ ही ऑक्सीजन बैंक को सुरक्षित रखने का कार्य करना चाहिए, जिससे धरती पर जीवन बना रहे।

कई राज्यों के समाजसेवियों ने की भागीदारी
अवार्ड मिलने के बाद अजय क्रांतिकारी ने मीडियाकर्मियों को हरित धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि उनके ही सहयोग से हमारा प्रयास लोगों तक पहुंचा और पर्यावरण जागरूकता में लोग पर्यावरण सेना के साथ खड़े हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि धरती पर जीवन के लिए हर हाल में हरे पेड़ों को बचाकर ऑक्सीजन बैंक में वृद्धि करनी होगी। जिससे पीढ़ियों को शुद्ध वायु, भोजन और पीने को पानी मिलता रहे। इस मौके पर करोलबाग के विधायक विशेष रवि, आकांक्षा विद्यार्थी सहित अन्य राज्यों के सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Also Read

प्रयागराज में अखाड़ों के साथ की बैठक, पेशवाई और शाही स्नान पर हुई चर्चा

6 Oct 2024 12:26 PM

प्रयागराज सीएम योगी ने महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लिया : प्रयागराज में अखाड़ों के साथ की बैठक, पेशवाई और शाही स्नान पर हुई चर्चा

यूपी के सीएम योगी ने संगम नोज पर पहुंचकर सबसे पहले मां गंगा की पूजन के साथ उनको चुनरी और नारियल अर्पित कर महाकुंभ के सकुशल आयोजन के लिए प्राथना की। और पढ़ें